स्वर्गीय फूलचंद्र अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए रविवार को होगी श्रद्धांजलि सभा : रतनबिहार वाटिका में होगा आयोजन

Datia news : दतिया । दतिया के प्रसिद्ध सेठ रतनलाल सर्राफ के ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय फूलचंद्र अग्रवाल काे श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार 19 मई को स्थानीय बुंदेला कालोनी स्थित रतन बिहार वाटिका में विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि गत 14 मई को फूलचंद्र अग्रवाल का दुखद निधन डबरा में हो गया था। उनके निधन की खबर से दतिया नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई थी।

स्वर्गीय फूलचंद्र अग्रवाल की अंतिम यात्रा में दतिया जिले से काफी संख्या में सराफा व्यवसाई, राजनेता, अग्रवाल समाज के गणमान्यजन सहित अन्य वर्ग के लोग शामिल होने डबरा पहुंचे थे। जहां सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

स्वर्गीय फूलचंद्र अग्रवाल दतिया के प्रसिद्ध सेठ रतनलाल सर्राफ के ज्येष्ठ पुत्र थे। अपने सौम्य, सरल और मिलनसार व्यवहार के कारण उनकी एक खास पहचान हर वर्ग में थी। उन्होंने दतिया में रहते हुए कई सामाजिक हित के कार्य भी किए। जिसके कारण शहरवासी उन्हें आज भी याद करते हैं।

Banner Ad

स्वर्गीय अग्रवाल के भतीजे अमित अग्रवाल ने बताया कि उनके ताऊश्री ने समाज हित के कार्यों में हमेशा आगे बढ़कर योगदान दिया। जरुरतमंदों की मदद के लिए वह सदैव तैयार रहते हैं। उनके निधन से सेठ रतनलाल सर्राफ परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।

उन्होंने बताया कि रविवार 19 मई को शाम 5 से 6 बजे तक रतन बिहार वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वर्गीय फूलचंद्र अग्रवाल के पुत्र विजय अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter