तिरंगे की रोशनी से जगमगाई हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरें : पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की शानदार पहल 

भोपाल  : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा राज्य की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो हो या फिर भोपाल का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, सभी प्रमुख धरोहरों, संस्थानों, संग्रहालयों, बोट क्लब, एमपीटी होटल एवं रिसोर्ट्स सभी तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे है। 

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और बलिदानों को स्मरण करते हुए प्रदेश में “हर घर तिरंगा अभियान’’ चलाया जा रहा है। अभियान में शानदार सहभागिता करते हुए विभाग ने पर्यटन और संस्कृति के अंतर्गत आने वाली धरोहरों और होटल्स को तिरंगा रूपी रोशनी से सुसज्जित किया गया है। खजुराहो का विश्व प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर, धुबेला संग्रहालय, राज्य संग्रहालय इत्यादि भवनों पर तिरंगा रूपी आकर्षक रोशनी की गई है।

आजादी के पर्व को हर्षोल्लास मनाने के लिये 15 अगस्त की शाम को स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा ‘आजादी का महापर्व’ आयोजित किया जा रहा है। रवीन्द्र भवन में प्रख्यात गायिका सुश्री पलक मुछाल एवं गायक पलाश मुछाल द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter