कमरों में बंद कर स्कूली छात्राओं से की दुष्कर्म की कोशिश : आरोपित वैन चालक को गुस्साए लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई

Datia news : दतिया। स्कूल का वैन चालक वहां की दो छात्राओं को गुमराह कर अपने साथ ले गया। इस दौरान चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों छात्राओं को अलग-अलग कमरे में बंद कर लिया और उनके साथ अश्लील छेड़छाड़ करने लगे। लेकिन छात्राओं ने भी हिम्मत नहीं हारी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिससे वैन चालक और उसका दोस्त घबरा गए।

इस दौरान दाेनों छात्राएं उनके चंगुल से भागने में सफल हो गई। इसके बाद उन्होंने अपने स्वजन को इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचाया गया। इस बीच स्वजन ने उस चालक को भी तलाश लिया, जो छात्राओं को लेकर गया था। गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर मारपीट भी कर दी। जिससे उसे चोटें आई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस मामले में इको वैन चालक रोहित कुशवाहा निवासी सरसई रोड भांडेर और गोलू धाकड़ निवासी अनामिका कालोनी के विरुद्ध पीड़ित नाबालिग छात्रा की शिकायत पर भांडेर पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्घ किया है।

Banner Ad

जानकारी के मुताबिक रोहित कुशवाहा की इको वैन रामगढ़ रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नगर से छात्र-छात्राओं को लाने-ले जाने के लिए अनुबंधित है। इसके माध्यम से रोहित गत सत्र से इस स्कूल के लिए बच्चों को लाने-ले जाने का कार्य कर रहा था। गुरुवार को भी रोहित अन्य बच्चों के साथ मंगल वाटिका के पास निवासरत कक्षा छठवीं और सातवीं की दो छात्राओं को स्कूल के लिए ले गया।

ड्राइवर रोहित ने इन दोनों छात्राओं को इसी स्कूल की मेला ग्राउंड स्थित अन्य शाखा के बाहर यह कहते हुए उतार दिया कि वैन में बच्चे अधिक हैं। इन्हें स्कूल छोड़कर आने के बाद तुम दोनों को स्कूल ले जाऊंगा।

जब देर होती दिखी तो छात्राओं ने मेला मैदान स्थित स्कूल के एक शिक्षक से ड्राइवर रोहित को फोन लगवाया। जिसके कुछ देर बाद रोहित वैन लेकर वहां पहुंच गया। ये दोनों छात्राएं वैन में बैठ गईं।

इस बीच वैन चालक रोहित ने अनामिका कालोनी स्थित गोलू धाकड़ के यहां से कुछ सामान लेने की बात कहते हुए इन दोनों छात्राओं को गोलू के घर लेकर पहुंच गया। यहां वह दोनों को अपने साथ अंदर ले गया।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि रोहित एक छात्रा को लेकर कमरे में गया और वहीं दूसरी उसकी सहेली छात्रा को गोलू के पास छोड़ गया। यहां उक्त लोगों ने दोनों छात्राओं के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ शुरु कर दी।

लेकिन दोनों छात्राओं ने हिम्मत काम लिया और आरोपितों को धकेलते हुए अपने-अपने घर चली आईं। जहां इस घटना से उन्होंने अपने स्वजन को अवगत कराया।

पकड़ा गया एक आरोपित : इस मामले में स्कूल के प्राचार्य सौरभ उपाध्याय ने बताया कि स्कूल में हाजिरी के दौरान यह बात सामने आई कि वैन ड्राइवर रोहित ने स्कूल में अनुपस्थित रहीं दोनों छात्राओं को रास्ते में उतार दिया था। यह जानकारी मिलने के बाद तत्काल रोहित से उसके मोबाइल पर संपर्क साधा गया। लेकिन मोबाइल बंद मिला।

जिसके बाद दोनों छात्राओं के स्वजन को सूचना दी गई। जब तलाश शुरू हुई तो रोहित को गोलू के मकान से पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले किया गया। वहीं दूसरा युवक गोलू अभी फरार बताया जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter