दफनाए गए शव की दुर्गंध से परेशान मोहल्लावासियों ने मचाया हंगामा, अधिकारी मौके पर पहुंचे

Datia News : दतिया। थरेट क्षेत्र के ग्राम सेंगुवा में सड़ी गली अवस्था में कुएं से मिले अज्ञात शव को पुलिस ने नगर परिषद् के सफाई कर्मचारियों की मदद से इंदरगढ़ के मणिपुरा श्मशानघाट में दफना दिया था। इस दौरान कम खुदाई कर शव को दफना दिए जाने से उसकी दुर्गंध वातावरण में हवा के साथ फैलने से वहां आसपास बनी बस्ती के लोग परेशान हुए तो उन्होंने रात में ही इंदरगढ़ थाने पहुंचकर अपना आक्रोश जाहिर किया। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

अगले दिन सोमवार सुबह मोहल्ले के दर्जनों लोग भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों से इस संबंध में बात कर समस्या का निदान कराने को कहा।

इसके बाद मौके पर इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया, सीएमओ महेंद्र सिंह यादव, इंदरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा, थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला पहुंचे। नगर परिषद अमले द्वारा दफनाए गए शव के ऊपर और मिट्टी डाली गई एवं दवा का छिड़काव किया गया। ताकि आसपास दुर्गंध न फैले।

Banner Ad

बता दें कि रविवार को थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेंगुवा में कुएं से एक अज्ञात शव सड़ी गली अवस्था में पुलिस को मिला था। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर थरेट थाना प्रभारी द्वारा इंदरगढ़ नगर परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर शव का पंचनामा तैयार कर इंदरगढ़ के मणिपुरा श्मशान घाट में दफनवा दिया गया था।

जल्दबाजी में कम गहराई का गड्डा खोदकर शव दफन कर दिए जाने से उसकी दुर्गंध चारों ओर फैल रही थी। जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हुए तो उन्होंने थाने पहुंचकर हंगामा किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter