भूसे से भरी ट्रेक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, ट्राली के नीचे दबे युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला, ट्रक भी पलटा

दतिया। गुरूवार सुबह एमपी-यूपी बार्डर पर ट्रक और ट्रेक्टर की हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में ट्रेक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान ट्रक भी थोड़ी दूर जाकर पलट गया। इस हादसे में ट्राली में भरे भूसे के नीचे एक व्यक्ति दब गया। जिसे निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने काफी देर तक रेस्क्यू किया। इस घटना में तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए दतिया से ग्वालियर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार चिरुला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नहर की पुलिया के पास झांसी की ओर से ट्रक आ रहा था। इसी दौरान दतिया की तरफ से जा रहा भूसे से भरे ट्रेक्टर ट्राली से उसकी भिंडत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चिरुला पुलिस व 108 के ईएनटी प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव व पायलट दिलीप तिवारी मौके पर पहुंचे। जहां ट्रेक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा था।

साथ ही भूसे से भरी ट्राली के नीचे युवक दबा हुआ था। जिसे निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी की मदद से युवक को बाहर निकाला। इस हादसे में युवक को गंभीर चोट आई। वहीं भिंडत के बाद भागने के दौरान ट्रक ने सामने से आ रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता राजेश पाल को भी चपेट में ले लिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में ट्रेक्टर ट्राली चालक सहित घायल तीन लोगों को उपचार के लिए दतिया अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर चिरुला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter