Datia news : दतिया । धान के बाेरों से भरा ट्रक बिजली तारों में उलझ गया। जिसके कारण कई घरों की बिजली लाइन टूट गई और तारों के खिंचने से खंबा भी आधा झुक गया। तारों में उलझने के बाद ट्रक आगे नहीं बढ़ सका। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
यूपी मोंठ की तरफ से धान के बाेरे लेकर आ रहा ओवर लोडेड ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीए 9342 खटिकयाना मोहल्ले में शुक्रवार की रात गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक के कारण बिजली लाइन चपेट में आ जाने का हादसा घटित हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय हादसा हुआ तब लाइट नहीं थी। इससे बिजली तारों के करंट से ट्रक चालक चपेट में नहीं आया। अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
हालांकि इस दौरान जरूर कुछेक घरेलू लाइनें टूट गईं। लोगों की मानें तो यहां आए दिन इस प्रकार के हालातों से उन्हें जूझना पड़ता है। खटिकयाना पुलिया के पास डीपी लगी हैं और बिजली के तारों का जाल फैला है।
संकरा मार्ग होने के कारण होती हैं घटना : स्थानीय लोगों के मुताबिक खटिकयाना मोहल्ला पुलिया से सिकंदरपुर पानी की टंकी लहार रोड तक घनी आबादी के बीच का यह रास्ता इतना सुविधाजनक और चौड़ा नहीं है कि भारी और बड़े वाहन आसानी से आ-जा सकें।
लेकिन मोंठ तरफ से आने-जाने के लिए छोटे-बड़े वाहन इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। छोटे वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन बड़े और ओवर लोडेड वाहन अक्सर यहां समस्या खड़ी कर देते हैं।
स्थानीय रहवासी देवराज यादव ने बताया कि यहां आए दिन इस प्रकार के मामले होते रहते हैं। अब धान उपार्जन का समय है। ऐसे में यूपी से ओवरलोडेड ट्रकों के आने जाने का सिलसिला और बढ़ेगा।