रथयात्रा के साथ डाक्टर्स की टीम लेकर चलेंगी दो एंबुलेंस, बुंदेलखंड हॉस्पीटल सहित 10 निजी अस्पतालों में इस दिन रहेंगी फ्री चिकित्सा सुविधाएं

Datia News : दतिया। मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस की पर निकलने वाली रथ यात्रा के दौरान दो एंबुलेंस भी आगे और पीछे साथ चलेंगी। जिनमें डाक्टर्स की टीम के साथ सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहेगी। ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई परेशानी न आएं।

यात्रा मार्ग पर 10 अस्थाई चिकित्सालय चिंहित किए गए है। जिनमें आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकीय स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा। इस बारे में जानकारी चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के डीन डा. दिनेश उदैनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरबी कुरेले एवं अस्पताल अधीक्षक डा. अर्जुन सिंह द्वारा चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में दी गई।

जिसके मुताबिक स्टेड़ियम क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के सामने स्थित बुन्देलखंड हास्पिटल में 10 पलंग जनरल वार्ड में एवं 5 पलंग आईसीयू वार्ड में निःशुल्क रहेंगे। वहीं पीताम्बरा मंदिर के पश्चिम द्वार के पास स्थित निजी हास्पिटल में 10 पलंग जनरल वार्ड में एवं 3 पलंग आईसीयू वार्ड में आरक्षित रखे जाएंगे। जो 4 मई की सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

Banner Ad

इसके साथ ही मेडीकल कालेज में सीईसीयू में चिकित्सकों की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी एवं जिला चिकित्सालय की आईसीयू में भी 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। रथ यात्रा मार्ग पर स्थित अलग-अलग प्रायवेट क्लीनिकों एवं शासकीय संस्थाओं को अधिकृत किया गया है।

जहां विभागीय चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा उपलब्ध रहकर सेवा दी जाएगी। इसके लिए पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट हास्पिटल दतिया, टाउनहाल दतिया, पुराना जनाना हास्पिटल तलैया मोहल्ला, अवधि बिहारी मंदिर किला चौक दतिया, डा.लखन सोनी क्लीनिक दारुगर की पुलिया, डा.सामनानी डेंटल क्लीनिक दारुगर की पुलिया, डा.दीक्षित क्लीनिक पकोड़िया महादेव के पास, कुमार क्लीनिक डा. सीपी श्रीवास्तव गांधी रोड़ तिगैलिया दतिया शामिल किए गए हैं।

रथयात्रा में चलेंगी दो एंबुलेंस : रथयात्रा के साथ दो एम्बुलेंस मय चिकित्सकीय स्टाफ एवं दवा सहित यात्रा के आगे और पीछे चलेंगी। इसके अतिरिक्त जनाना अस्पताल टाउनहाल एवं पीताम्बरा पीठ पर एम्बुलेंस आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकीय स्टाफ के साथ उपलब्ध रहेगी।

साथ ही किला चाैक एवं स्टेडियम में 108 वाहन चिकित्सकीय स्टाफ सहित लगाए जाएंगे। समस्त चिकित्सकीय दलों की व्यवस्थाओं को समुचित रूप से चलाने एवं समन्वय के लिए कंट्रोल रूम पुराना जनाना अस्पताल तलैया मोहल्ला में बनाया गया है।

जो समस्त टीमों के साथ कोर्डिनेशन करेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रिजर्व स्टाफ को अस्थाई चिकित्सा केंद्रों में भेजने की व्यवस्था करेगा। यह कंट्रोल रूम 4 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होकर यात्रा समाप्ति तक संचालित होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter