Datia news : दतिया। रेत का अवैध उत्खनन अब जानलेवा बन गया है। इसे लेकर नदी क्षेत्रों के पास के गांवों में गोलीबारी की घटना भी बढ़ने लगी है। पिछले कुछ माह में गोराघाट क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मंगलवार को भी यह दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए।
गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनों घायल आपस में चचेरे भाई बताए जाते हैं। आपसी विवाद के चलते गांव के ही दूसरे पक्ष ने बंदूक कट्टे से फायर कर दोनों भाईयों को गोली मार दी।
ग्रामीणजन का कहना है कि अवैध रेत खनन को लेकर यह विवाद हुआ है। जबकि पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है। घटना की सूचना पर गोराघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल हुआ है। जिसका उपचार ग्वालियर में होने की जानकारी मिली है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी सोनू केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को जब उसका भाई धर्मेंद्र केवट और उसका चचेरा भाई नाहर केवट पुत्र मेघसिंह नदी की तरफ जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के आरोपित विक्रम रावत, आशू रावत, छोटू रावत, संजू रावत ने इन्हें घेर लिया और दो बंदूक व दो कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें धर्मेंद्र और नाहर के हाथ व पैर में गोली जा लगी।
दोनों को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपित भाग निकले। इस मामले में एक ही पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।