बाइकों की आमने-सामने से हुई भिडंत में दो घायल
दतिया. इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड महाराज होटल के पास दो बाइकों की आमने सामने से हुई जोरदार भिडंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा हंड्रेड डायल को दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड के आरक्षक केशव एवं पायलट धर्मेंद्र बघेल द्वारा घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पहुंचाया गया। जिनमें से एक ही हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जानकारी के अनुसार शाहिद खान पुत्र फिरोज खान निवासी सेवनी अपनी बाइक से आ रहा था इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे कमलेश पुत्र नारायण सिंह निवासी बिलासपुर की उससे भिडंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter