खेत की मेढ़ से निकलने पर दो पक्ष आपस में भिड़े, किसान और उसकी पत्नी-बेटा गंभीर घायल, जिगना पुलिस ने मामला किया दर्ज

Datia News : दतिया । खेत की मेढ़ से निकलने के विवाद पर ग्राम जिगना में पाल और प्रजापति समाज के लोग आपस में भिड़ गए। सोमवार सुबह 8 बजे प्रजापति और पाल समाज में विवाद हो गया।

इस विवाद के दौरान जगतसिंह पाल नामक किसान को गंभीर चोटें आई हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जिगना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान जगतसिंह पाल पुत्र दौलत पाल निवासी ग्राम जिगना ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने खेत पर काम कर सुबह 8 बजे घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तिगैला पर आरोपित रविंद्र प्रजापति, बाबू प्रजापति व मनोज प्रजापति निवासी ग्राम जिगना ने रोककर गंदी गालियां दीं और लाठी-डंडों से मारपीट की।

जिससे जगत सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी फूलवती और लड़का दिनेश के साथ भी मारपीट की गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा विवाद फरियादी के खेत से सटे आरोपितों के खेत पर से निकलने वाली मेढ़ को लेकर हुआ है।

width="500"

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि ग्राम जिगना में सुबह पाल और प्रजापति समाज के दो से अधिक लोगों में विवाद हो गया था।

जिसमें जगत सिंह को गंभीर चोट आई है यह पूरा विवाद खेत की मेड को लेकर हुआ है किसान जगतपाल और रविंद्र प्रजापति, बाबू प्रजापति, मनोज प्रजापति के खेत कि मेड़ से निकल रहा था, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और लाठी डंडे से मारपीट की। जिसमें जगतपाल को चोटे आई है। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close