Bihar News : बिहार (जमुई) । बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो चचेरी बहनों को डायन होने के आरोप में जमकर प्रताड़ित किया गया। उनके साथ मारपीट की गई। उनके कपड़े फाड़े दिए गए तथा देर रात तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। बताया गया कि 22 मई को गादी टेलवा गांव निवासी राकेश साव और पूजा देवी के पांच माह के पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई। स्वजन को शक था कि किसी ने जादू-टोना कर बच्चे की जान ले ली।
एक तांत्रिक ने उन्हें बताया कि कोई तंत्र विद्या सीख रहा है। यह उसी की करतूत है। स्वजन एक ओझा के पास भी गए। ओझा-गुणियों के कहे अनुसार स्वजन छिपकर उस जगह की निगरानी करने लगे, जहां बच्चे को दफनाया गया था। स्वजन के अनुसार 24 मई की रात को दो लड़कियां वहां पहुंचीं। स्वजनों ने दोनों को पकड़ लिया और अर्द्धनग्न कर इनके साथ मारपीट की। इनका कहना है कि इन दोनों लड़कियों के साथ एक महिला भी थी जो भागने में सफल रही।
सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक शंभू सिंह व कांत प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। काफी समझाने के बाद स्वजन ने इस शर्त पर लड़कियों को छोड़ा कि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। एक लड़की ने बताया कि एक दोस्त के बुलावे पर वह शौच का बहाना बनाकर अपनी चचेरी बहन के साथ घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपितों ने इन्हें घेर लिया। सर्किल निरीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों के स्वजन के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।