Indor News : इंदौर । टीवी पर चल रहे गाने को बंद कराने की बात पर नाराज दतिया के युवकों ने अपनी महिला साथी को गोली मार दी। जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद भागते फिर रहे उक्त दाेनों युवकों को तलाशती फिर रही इंदौर पुलिस चार दिन पहले दतिया भी पहुंची थी। लेकिन आरोपितों के घरों पर ताले लटके मिले। यह दोनों युवक दतिया के रिछरा फाटक क्षेत्र के निवासी हैं।
शराब पार्टी के दौरान गाने को बंद कराने की बात पर गत 21 मार्च काे इंदौर के महालक्ष्मीनगर में रहने वाली युवती भावना सिंह को आरोपित मुकुल यादव निवासी रिछरा फाटक दतिया ने नशे की हालत में गोली मार दी थी। इस दौरान उसका भाई आशु यादव निवासी रिछरा फाटक भरतगढ़ दतिया और युवती स्वास्ति राय निवासी बड़ा बाजार दतिया भी साथ थे। इन सभी को बुधवार रात हिमाचल प्रदेश के कसोल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित यहां से नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे।

पुलिस पूछतांछ में आरोपितों ने बताया कि घटना वाली रात दो बजे मृतका भावना सिंह और आरोपित आशु, मुकुल और स्वास्ति हाल में बैठकर शराब पी रहे थे। टीवी पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे।
हरियाणवी सिंगर मौसम शर्मा का गाना पिस्तौल चार-पांच का टांगू गाने पर भावना ने आपत्ति जताई तो झगड़ा हो गया। इस बात पर नशे में धुत मुकुल ने फिल्मी अंदाज में भावना पर पिस्टल तानी और निशाना लगाकर गोली चला दी। गोली भावना की आंख में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान हुई तो आरोपित उसको बांबे अस्पताल ले गए।
जहां उन्होंने चिकित्सकों को बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। इस दौरान अस्पताल में इलाज के लिए रुपयों का इंतजाम करने की बात कहकर तीनों आरोपित अस्पताल रफूचक्कर हो गए थे।

एटीम से मिला आरोपितों तक पहुंचने का रास्ता : घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों के बारे में सारी जानकारी खंगाली। इसके बाद उनके बैंक के एटीएम कार्ड फ्रीज करा दिए गए। ताकि वह विदेश न भाग सकें।
इसी दौरान आरोपितों द्वारा एटीएम कार्ड से रुपये निकालने का प्रयास किया गया तो पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई। जिसके बाद उन तक पहुंचना आसान हो गया।
भावना की मौत की खबर के बाद भागे तीनों : आरोपितों के मुताबिक अगले दिन सुबह जब भावना की मौत की खबर अखबार में पढ़ी तो वह घबरा गए और इंदौर से भागकर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के कसोल गांव में जाकर छुप गए।
घटना से पहले आरोपित जतिन जैसवार की कार किराए पर लेकर उसका प्रयोग कर रहे थे। इसके बाद बस से भोपाल और वहां से झांसी होते हुए दिल्ली चले गए। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जा पहुंचे।
वहां से वे नेपाल के रास्ते विदेश भागने की योजना बना रहे थे। इसके लिए एटीएम से पैसे निकालने गए तो पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई और वे पकड़े गए। आरोपित आशु और मुकुल, दोनों भाई पूर्व में दुबई जा चुके हैं।
आनलाइन सट्टा कारोबारी निकला मुख्य आरोपित : भावना सिंह पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपित मुकुल यादव इंदौर में सट्टा एप के माध्यम से आनलाइन सट्टा का काराेबारी निकला।
गिरफ्तारी के बाद मुकुल के घर से पुलिस ने आनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किए जाने वाले 28 मोबाइल, चार लैपटाप, 60 बैंक पासबुक और 50 एटीएम कार्ड बरामद किए। साथ ही वहां से लाखों रुपयों का हिसाब भी मिला है।
बड़ा बाजार दतिया निवासी स्वास्ति देवेंद्र राय, आशु की प्रेमिका है और उसके साथ रहती है। आशु स्वयं को जिम ट्रेनर बताता है। उसने आइटी कंपनी का कर्मचारी बताकर घर किराए पर लिया था।