ब्रिटेन की व्यापार मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन अगले सप्ताह दिल्ली में शुरू करेंगी एफटीए वार्ता

लंदन : ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन बुधवार से शुरू हो रही अपनी नई दिल्ली की यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत शुरू करेंगी। ब्रिटेन सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने रविवार को बताया कि भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ट्रेवेलियन बृहस्पतिवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।

डीआईटी ने कहा कि ट्रेवेलियन और गोयल के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें हरित व्यापार के साथ ही दोनों देशों के बीच बाजार पहुंच संबंधी बाधाओं को दूर करना शामिल है। इसके बाद उम्मीद है कि दोनों मंत्री एक नए ब्रिटेन-भारत एफटीए पर आधिकारिक वार्ता शुरू होने की पुष्टि करेंगे। ट्रेवेलियन ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत पहले ही घनिष्ठ मित्र तथा व्यापारिक साझेदार हैं और इस बुनियाद पर मजबूत संबंधों का निर्माण 2022 की प्राथमिकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी यात्रा का इस्तेमाल एक महत्वाकांक्षी व्यापार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करूंगी, जो ब्रिटेन के भारत-प्रशांत झुकाव का प्रतिनिधित्व करता है, और यह दर्शाता है कि हम एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में वैश्विक अवसरों को कैसे हासिल कर रहे हैं।’’

ब्रिटेन की मंत्री बृहस्पतिवार को गोयल के साथ 15वीं ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की सह-मेजबानी करेंगी। डीआईटी ने कहा कि ट्रेवेलियन विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई कैबिनेट मंत्रियों से भी भेंट कर सकती हैं।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter