आखिर यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ? : क्यों हो रहा है युद्ध, क्या होगा इसका अंजाम, जानिए यहां सब कुछ !
ukraine and russia war reason in hindi,यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ,ukraine and russia conflict reason in hindi,why russia and ukraine are fighting in hindi,russia and ukraine conflict summary in hindi,russia and ukraine news in hindi

ukraine and russia war reason in hindi

यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है : यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने पांच रूसी विमान-हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं. समाचार एजेंसी AFP ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इसका खंडन किया गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस अपने सटीक हथियारों से नष्ट कर दिए हैं. रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को सटीक हथियारों से नष्ट कर रही है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार की सुबह यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा कर दी है.

रूसी न्यूज एजेंसियों ने मंत्रालय की ओर से जारी बयान दिखाया, जिसमें कहा गया था कि ‘यूक्रेन का मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर, एयर डिफेंस फैसिलिटी, मिलिट्री एयरफील्ड्स और सशष्त्र सेनाओं के एविएशन को सटीक हथियारों से निष्क्रिय किया जा रहा है.’

यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि उनका देश पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य अभियान चलाएगा. पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’ (ukraine and russia war reason in hindi)

रूस के इस कदम पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर ‘बिना उकसावे वाले और अनुचित’ हमले की निंदा की और संकल्प किया कि इसके लिए दुनिया ‘रूस की जवाबदेही तय करेगी.’

रूस के सैन्य हमले शुरू करने पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा की और नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया.(ukraine and russia war reason in hindi)

रूस और क्रीमिया का क्या है विवाद?

दरअसल जिस ‘क्रीमिया’ का क्लेश आज तक यूक्रेन और रूस का पीछा नहीं छोड़ रहा है, अब से करीब 239 साल पहले सन् 1783 में इस क्रीमिया को रूसी साम्राज्य ने खुद में मिलाया था. तब कैथरीन द ग्रेट का शासनकाल हुआ करता था.

कैथरीन द ग्रेट तब विशाल रूसी साम्राज्य की महारानी हुआ करती थीं. उसके करीब 171 साल बाद सन् 1954 आया. 1954 में सोवियत संघ अपने आप में इंसानी दुनिया की भीड़ में एक अलग रसूखदार हैसियत रखता था.

यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ?

1954 तक रूस और यूक्रेन दोनो ही सोवियत संघ का हिस्सा थे. उन्हीं दिनों यानी अब से करीब 68 साल पहले 1954 में सोवियत संघ ने आज अब 68 साल बाद दुश्मनी की जड़ बना क्रीमिया, यूक्रेन को तोहफे में दे दिया.(ukraine and russia war reason in hindi)

पहले रहा यूक्रेन का हिस्सा?

ये कहानी सोवियत संघ के वक्त से शुरू होती है. दरअसल, जब सोवियत संघ टूटा तो रूस और अन्य देश अलग अलग हो गए. इससे पहले यूक्रेन और रूस सोवियत संघ का हिस्सा थे. पहले क्रीमिया पर यूक्रेन का ज्यादा होल्ड था.

ukraine and russia conflict reason in hindi

लेकिन, जब सोवियत संघ टूटा तो रूस, यूक्रेन, क्रीमिया के बीच विवाद शुरू हो गया. 1991 में यूक्रेन तो अपनी आजादी की घोषणा कर दी थी. जिससे रूस बिल्कुल खुश नहीं था. वहीं, रूस क्रीमिया पर अपना अधिकार जमाना चाहता था.(ukraine and russia war reason in hindi)

फरवरी 2010 के आम चुनाव में विक्टर यानुकोविच यूक्रेन के राष्ट्रपति बने, लेकिन राष्ट्रपति के कुछ फैसलों से हालात में बिगड़ गए और ये फैसले रूस के पक्ष में ज्यादा थे.

ukraine and russia war reason in hindi,यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ,ukraine and russia conflict reason in hindi,why russia and ukraine are fighting in hindi,russia and ukraine conflict summary in hindi,russia and ukraine news in hindi

ukraine and russia conflict reason in hindi

इसके बाद यहां काफी विवाद हुआ और यूक्रेन में यूनियन के समर्थकों की सत्ता की वापसी हुई. फिर रूस ने क्रीमिया पर कब्जा करने के लिए हमला कर दिया. (ukraine and russia war reason in hindi)

रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी 2014 में 27 फरवरी 2014 को रूसी बंदूकधारियों ने क्रीमिया में सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया. अगले दिन क्रीमिया के दो हवाई अड्डे भी कब्जा लिए गए.

मामला बढ़ने पर क्रीमिया में जनमत संग्रह करवाया गया. इस जनमत संग्रह में क्रीमिया के लोगों ने फैसला किया कि उन्हें रूस के साथ जाना है. (russia and ukraine news in hindi)

ukraine and russia conflict reason in hindi

इस तरह से रूस और क्रीमिया साथ हो गए. इस दौरान रूस पर आरोप लगे कि उसने क्रीमिया पर कब्जा किया है, लेकिन रूस का कहना है कि यह जनमत संग्रह के आधार पर फैसला हुआ है.(ukraine and russia war reason in hindi)

इसके बाद यूक्रेन के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में अलग होने की मांग उठने लगी. क्रीमिया पर हमले के लिए अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.

हालांकि, पुतिन ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया. उस समय भी यूक्रेन और रूस के बीच जंग जैसे हालात बने थे, लेकिन बिना जंग के ही रूस ने क्रीमिया को कब्जा लिया था.

ukraine and russia war reason in hindi,यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ,ukraine and russia conflict reason in hindi,why russia and ukraine are fighting in hindi,russia and ukraine conflict summary in hindi,russia and ukraine news in hindi

18 मार्च 2014 को रूस ने क्रीमिया को औपचारिक तौर पर मिला लिया. 18 मार्च 2014 को पुतिन ने अक्सियोनोव से मुलाकात की और एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत क्रीमिया रूस का हिस्सा बना.(ukraine and russia war reason in hindi)

राजधानी कीव के ब्रोवरी में 1 व्यक्ति की मौत, 1 घायल

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि ब्रोवरी और कीव में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 1 घायल हो गए हैं। पूरे यूक्रेन में गोलाबारी जारी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है।

क्या है क्रीमिया?

क्रीमिया रूस के पड़ोसी देश में से एक है और यह यूक्रेन से भी जुड़ा हुआ है. यूक्रेन एक पठारी इलाका है और इसके तीनों और ब्लैक सी है. वहीं, क्रीमिया से रूस के बीच जो समुद्री इलाका है, उसे सी ऑफ एजोव कहा जाता है.

why russia and ukraine are fighting in hindi

रूस और क्रीमिया आपस में जमीन से जुड़ा नहीं है, लेकिन क्रीमिया और यूक्रेन आपस में जुड़े हैं. यूक्रेन और क्रीमिया के बीच एक रेलवे लाइन भी है. कहा जाता है कि यहां रहने वाली जनसंख्या का बड़ा हिस्सा रूस का है.(ukraine and russia war reason in hindi)

रूस ने बताया क्यों किया हमला/russia and ukraine conflict summary in hindi –

रूस ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही नेताओं ने यूक्रेन की ‘‘आक्रामकता’’ से बचाव के लिए रूस से सैन्य सहायता मांगी है. (ukraine and russia war reason in hindi)

ukraine and russia war reason in hindi,यूक्रेन और रूस का विवाद क्या है ,ukraine and russia conflict reason in hindi,why russia and ukraine are fighting in hindi,russia and ukraine conflict summary in hindi,russia and ukraine news in hindi

why russia and ukraine are fighting in hindi ?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि विद्रोही नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पत्र लिखकर बताया है कि यूक्रेन की सेना द्वारा की गई गोलाबारी में कई नागरिकों की मौत हुई है और कई लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं.

क्या होगा अमेरिका-NATO का कदम?

ऐसे में सवाल उठता है कि अब अमेरिका और नाटो का अगल कदम क्या होगा? इस बारे में एबीपी न्यूज़ के डिजिटल टीम से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने बताया कि इस वक्त स्थिति वाकई काफी गंभीर हो चुकी है. रूस के हमले ने विकट परिस्थिति दुनिया के सामने खड़ा कर दिया है.

why russia and ukraine are fighting in hindi

उन्होंने कहा कि अब अमेरिका और नाटो का क्या कदम होगा ये शाम तक साफ हो पाएगा. जबकि, विदेश मामलों के जानकार कमर आगा बताते हैं कि रूस-यूक्रेन के बीच की लड़ाई में अमेरिया या फिर नाटो शायद ही कूदे.(ukraine and russia war reason in hindi)

क्या होगा इस युद्ध का अंजाम /russia and ukraine conflict summary in hindi

इस सवाल के जवाब में कमर आगा बताते हैं कि युद्ध का अंजाम दुनियाभर में पड़ेगा. इसकी वजह से पश्चिम देशों में गहरा असर होगा.

उन्होंने कहा कि अभी भी ये कोशिश होगी कि रूस को किसी तरह से रोका जाए. इसके साथ ही, अमेरिका या फिर नाटो इस लड़ाई में सीधे अमेरिका के खिलाफ उतरने की बजाय वे युद्ध में परोक्ष रुप से उसकी मदद करेगा.

कमर आगा का कहना है कि इस स्थिति में यूक्रेन की हालत अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी. अमेरिका और नाटो उसे अपने ढाल के तौर पर रूस के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे.(ukraine and russia war reason in hindi)

Also Read : भारतीय दूतावास की छात्रों से अपील : तत्काल यूक्रेन छोड़ें, न करें ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने का इंतजार

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter