यूक्रेन से वापस आए तेलंगाना के 14 छात्र : बयां किया अपना दर्द,छात्रों ने सरकार को धन्यवाद दिया !

हैदराबाद : यूक्रेन में फंसे तेलंगाना के छात्रों का पहला जत्था रविवार को यहां पहुंचा जिसमें 14 छात्र शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना सरकार ने 14 छात्रों को मुंबई से लाने में मदद की जहां वे विशेष विमान से शनिवार को पहुंचे थे।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आदेश पर छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था की गई थी। छात्रों ने इसके लिए राव को धन्यवाद दिया। तेलंगाना सरकार लगातार विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारत के दूतावास के संपर्क में है।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 23 छात्रों का एक अन्य जत्था नयी दिल्ली पहुंचा है और उसके आज रात हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है। छात्रों की वापसी में मदद के लिए नयी दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन और यहां तेलंगाना सचिवालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए थे।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter