एसपी आधी रात को अचानक पहुंचे उनाव थाने, स्टाफ देखकर रह गया दंग, निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

Datia News : दतिया। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुट गई है। इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार थाना क्षेत्रों के स्टाफ को अलर्ट कर रहे हैं। जिलों में एसपी भी थानों का रात में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे।

ताकि कानून व्यवस्था को लेकर कोई कमी न रह जाएं। इसी क्रम में दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आधी रात को उनाव थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। पंचायत चुनाव को लेकर देर रात एसपी उनाव थाने पहुंचे थे। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी थानों के औचक निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसीके चलते एसपी राठौड़ ने रात 12 बजे उनाव थाने में रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Banner Ad

इसके अलावा थाने में उपलब्ध संसाधनों का चुनाव के दौरान बेहतर उपयोग करने की समझाइश भी दी गई। एसपी ने एफआरवी को चेक कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता पूर्ण तरीके से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान थाना प्रभारी एवं थाने का रात्रि डयूटी में तैनात स्टाफ उपस्थित रहा।

निरीक्षण के दौरान एसपी अमन सिंह ने थाना प्रभारी व स्टाफ को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। ऐसे में गांवों में भ्रमण कर सतत निगरानी रखें। ताकि चुनाव के दौरान आपसी द्वेष के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों से लगातार पुलिस को मित्रवत व्यवहार रखने की सलाह भी दी। ताकि ग्रामीण खुलकर पुलिस को सारी जानकारी दे सके। एसपी ने संवेदनशील केंद्रों से जुड़े गांवों में भी पुलिस बल की निगरानी बढ़ाने को कहा।

साथ ही उनाव थाना क्षेत्र की सीमा झांसी बार्डर से जुड़ने के कारण एसपी ने वहां वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter