चाचा-भतीजे ने बेखौफ होकर कट्टों से बरसाई गोलियां : जान बचाकर भागे सगे भाई, लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

Datia News : दतिया। रुपयों के लेनदेन को लेकर हथियारधारियों ने एक जेसीबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में जेसीबी के आगे का हिस्सा और टायर क्षतिग्रस्त हो गए। फायरिंग को देख चालक और उसका भाई ने दौड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

इस घटना में मशीन चालक व उसके भाई की जान आफत में पड़ गई। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। यह पूरा मामला लेनदेन को लेकर पुलिस ने बताया है। जबकि इस घटना को रेत खनन से भी जोड़ा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सेवढ़ा थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार रात एक बजे बड़ेरा घाट के पास बाइपास रोड स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के निकट धौर भिंड निवासी शैलेंद्र सिंह गुर्जर जेसीबी मशीन चलाकर ले जा रहे थे। वाहन पर उनका भाई दीपेंद्र भी सवार था।

इसी बीच आरोपित सतेंद्र निवासी तेजपुरा अपने भतीजे शत्रुघ्न उर्फ खच्च गुर्जर के साथ वहां आ पहुंचा। जहां कहासुनी के बाद उक्त दोनों ने जेसीबी मशीन पर कट्टों से फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में मशीन का आगे का हिस्सा और टायर क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के संबंध में मशीन चालक शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने सेवढ़ा थाने में उक्त लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Banner Ad

जिसमें उल्लेख है कि करीब ती महीने पहले गोरमी के तेजपुरा निवासी सतेंद्र उर्फ सत्यभान गुर्जर ने राजराजेश्वरी मंदिर के रास्ते की मरम्मत का काम उसे दिया था।

इस काम को पूरा करने में आ रही लागत 34 हजार रुपये तय हुई थी। काम के बाद सतेंद्र ने केवल 10 हजार रुपये दिए और बाकी 24 हजार रुपये बाद में देने की बात कही।

जब शैलेंद्र ने उससे रुपये मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। इस बात को लेकर शैलेंद्र और सतेंद्र के बीच कहासुनी भी हुई थी। जिसको लेकर नाराज सतेंद्र ने अपने भतीजे के साथ मिलकर बैकहोल मशीन पर फायरिंग करने की घटना घटित कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter