मामा ने खंडहर में गड्ढा खोदकर दबाया भांजे का शव : लेनदेन को लेकर हुए विवाद में की हत्या, बहाने से बुलाया था घर

Datia news : दतिया। दतिया में एक बार फिर गड्ढे में दफन शव पुलिस को मिला है। इससे पहले हाल ही में भगुवापुरा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसका शव उसने भी अपनी मां की मदद से कब्रिस्तान में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। जो बाद में पुलिस ने ढूंढ़कर निकलवाया था। मामला बसई क्षेत्र के ग्राम मुडरा का है। यहां पैसों का लेनदेन युवक की जान पर भारी पड़ गया।

रिश्त में मामा लगने वाले आरोपित ने अपने ही भांजे को रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपित ने अपना गुनाह छुपाने के लिए भांजे के शव को मकान के पास पड़े खंडहर में गड्ढा खोदकर दबाया और फरार हो गया। लेकिन जब पांच दिन बाद भी मृतक घर नहीं लौटा तो घर के लोग उसे खोजते हुए बसई के ग्राम मुडरा पहुंच गए। जहां मृतक के मामा के घर पर ताला लटका दिखा।

इसके बाद जब घर वालों ने आसपास खोजबीन की तो पास लगे खंडहर में मिट्टी खुदी दिखाई दी। शंका होने पर जब मिट्टी हटवाई गई तो उसमें से शव निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया। घटना को लेकर तीन आरोपितों को नामजद किया गया है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार मृतक प्रवेंद्र लोधी पुत्र खेमराज लोधी निवासी नयाखेड़ाडांगी थाना पिछोर शिवपुरी को उसके रिश्ते में मामा लगने वाले आरोपित रविंद्र लोधी पुत्र जसवंत ने मछली खिलाने के लिए बसई के ग्राम मुडरा स्थित अपने घर गत 24 फरवरी को बुलाया था। प्रवेंद्र भी मामा के यहां जाने की कहकर घर से निकला था।

मुडरा पहुंचने पर रविंद्र का प्रवेंद्र से रुपयों के लेनदेन को लेकर मुंहवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में रविंद्र ने प्रवेंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने अपने पिता जसवंत और मां ज्ञानश्री की मदद से घर के बगल में पड़े खंडहर में गड्ढा खोदा और शव को वहीं दफना दिया।

घर वाले ढूंढते हुए पहुंचे तब हुआ खुलासा : दो दिन बाद भी जब प्रवेंद्र घर नहीं लौटा तो उसके पिता खेमराज अन्य लोगों के साथ रविंद्र के घर मुडरा पहुंचे। जहां उन्हाेंने प्रवेंद्र के बारे में खोज खबर ली।

जिस पर रविंद्र ने उन्हें गुमराह करते हुए कहाकि प्रवेंद्र तो उसी दिन चला गया था। काफी खोजबीन के बाद भी प्रवेंद्र के न मिलने पर उसकी गुमशुदगी 26 फरवरी को बसई थाने में दर्ज कराई गई।

इसकी जानकारी लगने पर रविंद्र अपने पिता जसवंत और मां ज्ञानश्री को लेकर घर में ताला डालकर फरार हो गया। इधर जब मृतक का पिता एक मार्च को फिर मुडरा आया तो रविंद्र के घर ताला डला देख उसे शंका हुई।

जिसके बाद उसने आसपास देखा तो वहां उसे गड्ढा खोदे जाने से चिंह मिले। नई मिट्टी को देखकर उसने पुलिस को इस बारे में खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मिट्टी हटवाई तो वहां प्रवेंद्र का शव निकला। पुलिस के मुताबिक शव पांच से छह दिन पुराना लगता है। शव की कनपटी के पास चोट जैसे निशान भी मिले हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter