मासूम बालिका से मामा ने ही कर डाला दुष्कर्म और कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Datia News : दतिया। गाेराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तिलैथा में 9 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर देने वाले युवक ने एक बार फिर मामा के रिश्ते को कलंकित कर दिया। पुलिस ने इस घटना काे अंजाम देने वाले 26 वर्षीय युवक छत्रपाल पुत्र रनवीर रावत निवासी ग्राम बांसखेडा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद उक्त आरोपित अपनी बाइक से गांव भाग गया था। लेकिन उसकी करतूत छिप नहीं सकी और पुलिस ने उसे घटना के 24 घंटे बाद ही दबोच लिया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अमनसिंह राठौड ने बताया कि आरोपित छत्रपाल ने पुलिस को पूछतांछ में बताया कि वह भी शादी में शामिल होने ग्राम तिलैथा गया था। जहां रात्रि में मौका पाकर खटिया पर सो रही रिश्ते में भांजी लगने वाली 9 वर्षीय बालिका को वह उठा ले गया और मकान के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Banner Ad

इस दौरान पहचान छुपाने के उद्देश्य से आरोपित ने मासूम की कुचलकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया। घटना के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट गया।

आरोपित के जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इस घटना के खुलासे के दौरान एसपी राठौड़ के साथ एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी दीपक नायक सहित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

मामा ऐसी हरकत करेगा सोचा भी नहीं था : इस घटना के बाद से ही गांव के लोगों में नाराजगी है। वहीं आरोपित पकड़े जाने पर गांव के कुछ लोगों का कहना था कि वह सोच भी नहीं सकते थे कि रिश्ते में मामा लगने वाला युवक इस तरह की हरकत भी कर सकता है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपित पर करैरा थाने में भी केस दर्ज हैं। वह अपराधी किस्म है।

लेकिन इतना नीचे गिर जाएगा यह कभी उन्होंने भी नहीं सोचा था। आरोपित छत्रपाल पुत्र रनवीर रावत निवासी ग्राम बांसखेडा थाना करैरा जिला शिवपुरी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिला है। उसके विरूद्ध थाना करैरा में 362/2014 धारा 341,294,427,506,34 एवं 569/2020 धारा 323, 325,504 व धारा 379 के मामले पंजीबद्ध है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter