Datia News : दतिया । हाइवे पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को कुचल डाला। हादसा बडोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू कलेक्टर के समीप का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति से आ रही बस के चालक ने हाइवे से गुजर रहे साइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमें एक साइकिल सवार की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी बस चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बस जप्त कर ली है। वहीं दुरसड़ा क्षेत्र में बसवाहा के पास एक कार अनियंित्रत होकर पलट गई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ौनी थाना अंतर्गत न्यू कलेक्टर परिसर से लगभग 1.5 किलोमीटर दूरी पर बिना नंबर की बस ने हाइवे पर साइकिल से जा रहे दिनेश परिहार पुत्र स्व. गुलाब सिंह 45 निवासी डोंगरपुर को कुचल दिया।
मृतक दतिया से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान समीप से गुजर रहे एक साइकिल सवार चरणदास पटवा निवासी सेवढ़ा चुंगी भी इस तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस ग्वालियर से अशोकनगर जा रही थी। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बस जप्त कर आरोपित चालक की खोज शुरू कर दी है। मृतक दिनेश परिहार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंपा गया।
अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार खाई में गिरी
इधर थाना दुरसड़ा क्षेत्र के बसवाहा तिराहे पर तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर सड़क के निकट खाई में जा गिरी। खाई में पानी भरा होने से चालक की उसमें डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार का चालक दिनेश अहिरवार निवासी पहाड़ी बुजुर्ग थाना चिरगांव उप्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक दिनेश चरवरा गांव में ित्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मालिक से गाड़ी मांगकर लाया था। दोपहर में वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे बाद में खाई से पुलिस ने क्रेन के द्वारा बाहर निकाला।