गाजीपुर : गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक के चाय की दुकान में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की आेर भागते नजर आए। सुबह के समय घटे इस दर्दनाक हादसे के बाद चाय की दुकान में आधा दर्जन शवों का ढेर लग गया। गुस्से में लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। चालक को पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस ने बताया कि अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा। उसकी चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। त्यौहार के मौके पर घटे इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।