मूंगफली के खेत में केंद्रीय कृषि मंत्री : गुजरात के जूनागढ़ में किसानों से मिले शिवराज सिंह चौहान, ‘गिरनार-4’ वैरायटी का लिया जायज़ा

जूनागढ़/नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात के जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव में मूंगफली के खेतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेत में स्वयं ‘निराई-गुड़ाई’ कर किसानों से सीधे संवाद स्थापित किया और कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।


किसानों से सीधा संवाद और समस्याओं की जानकारी
चौहान ने खेत में उपस्थित किसानों से मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीज गुणवत्ता, उत्पादन पद्धतियों और उपयोग हो रही खादों पर विस्तृत चर्चा की। किसानों ने उन्हें मौसमी अनियमितता, फसल की कीमतों में अस्थिरता और सिंचाई संसाधनों की कमी जैसी प्रमुख चुनौतियों से अवगत कराया।


‘गिरनार-4’ मूंगफली वैरायटी पर विशेष फोकस
केंद्रीय मंत्री ने गुजरात की प्रमुख उन्नत मूंगफली किस्म ‘गिरनार-4’ की उत्पादकता, रोग प्रतिरोधक क्षमता और बाजार मांग से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने किसानों से इस किस्म को लेकर अनुभव भी साझा करने को कहा।


ड्रोन और आधुनिक कृषि यंत्रों का निरीक्षण
दौरे के दौरान  चौहान ने खेत में उपयोग किए जा रहे ड्रोन, ट्रैक्टर और उन्नत कृषि उपकरणों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से इन तकनीकों की उपयोगिता और लागत लाभ विश्लेषण पर प्रतिक्रिया प्राप्त की।


कृषकों की मेहनत की सराहना और आश्वासन
 चौहान ने कहा, “देश की खाद्य सुरक्षा में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि कृषि मंत्रालय किसानों को आधुनिक तकनीक, गुणवत्तायुक्त बीज और बाज़ार तक बेहतर पहुंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter