मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “ग़ुम है किसी के प्यार में ” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।
अपने अब तक देखा की पाखी किस तरह साई जोशी पर तमाम इल्जाम लगाती है , साथ ही पूरे परिवार के खिलाफ जाकर उसपर केस भी करदेती है लेकिन वही साई इस बार अकेली नहीं है हर कोई उसका साथ देने के लिए उसके पास है
साई विराट आएंगे करीब
जहा केस में विराट सई का हर पल साथ देता है और कोर्ट रूम के अंदर भी विराट सई का ही सपोर्ट करता है। पाखी भी उसका ये रूप देख हैरान हो जाती है , विराट उन लोगो को प्रमाण के लिए लता है जिनकी मदद सई ने की है।
केस ख़तम होने के बाद विराट पाखी को जमकर नज़रअंदाज़ करने वाला है और इस बेच साई के और उसकी नजदीकियां बढ़ने वाली है
पत्रलेखा का असली चेहरा सबके सामने लाएगा ये शख्स !
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, डॉक्टर सत्या साई के बचाव में आगे आता है। इस दौरान वह पत्रलेखा के सामने पिचिदा सवाल रखता है ,
View this post on Instagram
A post shared by ghum_hai_kisikey_pyaar_meiin_ (@ghum_hai_kisikey_pyaar_meiin_6)
जिससे पाखी की पोल सबके सामने खुल जाती है। जहा हर कोई पत्रलिखा का असली चेहरा देखने के बाद उस से नफरत करने लगता है
कही दूर जाएगी पाखी
स्टोरी में सबसे बड़ा टर्न तब आता है जब पाखी सबसे दूर हो जाएगी। प्रोमो में वह कोर्ट रूम से पाखी अकेली बाहर निकलती हुई नजर आई है और तब उसे कोई रोकने की कोशिश भी नहीं करता।