Datia News : दतिया। बसई में पदस्थ नायब तहसीलदार मयंक तिवारी और दतिया में पदस्थ नायब तहसीलदार उनकी पत्नी शालिनी भार्गव के संयुक्त सरकारी आवास से गत दिवस अज्ञात चोरों ने 1 लाख 41 हजार का माल साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मयंक तिवारी पुत्र कैलाशचंद्र तिवारी अपने परिवार सहित माता-पिता को छोड़ने ग्वालियर गए हुए थे।
इस दौरान उनके घर में ताला पड़ा हुआ था। जहां अज्ञात चाेरों ने उनके ज्योति नगर के सामने िस्थत क्वार्टर नंबर 103 का ताला तोड़ लिया और प्रवेश कर गए। इस दौरान चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेबरात और नगदी 70 हजार समेट ले गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गश्त के दौरान वीट गार्ड पर हमला करने की कोशिश
लांच थाना क्षेत्र में िस्थत जंगल में कुछ लोगों ने वन परिक्षेत्र में गश्त कर रहे वीट गार्ड पर हमला करने की कोशिश की। उक्त लोग वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे थे। जिसे लेकर वीट गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लाठी-डंडे लेकर हमले करने पर उतारु हो गए।
घटना के संबंध वीट गार्ड की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार उचाड़ वन परिक्षेत्र में गश्त के दौरान वीट गार्ड सुनील कुमार पुत्र घनश्याम बसेड़िया को कुछ लोग वन संपदा को नुकसान पहुंचाते नजर आए। जिन्हें रोकने पर वह भड़क गए और लाठी-डंडे से उस पर हमला करने पर उतर आए। वीट गार्ड ने उक्त लोगों को पहचान लिया।
इस संबंध में वीट गार्ड की रिपोर्ट पर आरोपित लक्ष्मण कुशवाह, नारायण कुशवाह, राकेश कुशवाह एवं हरनाम जाटव निवासीगण गाेविंद नगर लांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।