लाल किले पर किए गए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, पिछली गणतंत्र दिवस की घटना के बाद अपनाई जा रही सतर्कता

New delhi News : नई दिल्ली। पिछले साल 26 जनवरी को हुए किसान आंदोलन की लाल किले की घटना को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पहली बार सुरक्षा व्यवस्था में कंटेनर का सहारा भी लिया जा रहा है।

किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवरोधक के रूप में कई मंजिला ऊंचे कंटेनर रखे गए हैं। वैसे तो राष्ट्रीय पर्व के आयोजन सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील रहते हैं, लेकिन इस बार यह इंतजाम कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

दिल्ली की सीमा पर कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों में कुछ उपद्रवियों ने इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को लाल किले के भीतर घुसकर तोड़फोड़ व हिंसा की थी। इस दौरान यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल इस किले को काफी नुकसान पहुंचा था।

Banner Ad

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लाल किले की जिस प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, कंटेनरों की ऊंचाई उससे अधिक रखी गई है। एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं। तकरीबन पांच किमी के दायरे में कई चरणों की सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।

आस-पास करीब एक किमी में स्थित इमारतों पर सुरक्षा में लगे जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहते हैं। हालांकि, कंटेनर की आड़ के कारण प्रधानमंत्री को लाल किले के सामने स्थित ऐतिहासिक चांदनी चौक से पहले की तरह नहीं देखा जा सकेगा।

इससे यहां के लोग मायूस हैं। राजधानी में 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद लाल किले के पास ड्रोन कैमरे से वेब सीरीज की शूटिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ड्रोन कब्जे में ले लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter