यूपी एटीएस ने बिहार में चार जाली नोट तस्करों को दबोचा, छह लाख भारतीय जाली मुद्रा बरामद
Yamunanagar News, Yamunanagar News IN HINDI,yamunanagar haryana,yamunanagar haryana NEWS

लखनऊ : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बिहार पुलिस की मदद से सिवान में चार जाली नोट तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें एक आरोपित बंटी गाजीपुर की नगर कोतवाली में दर्ज जाली नोटों की तस्करी के मामले में वांछित था।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सिवान (बिहार) निवासी रंजीत महतो, संदीप कुमार, सुरेश कुमार व बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस को उत्तर प्रदेश व बिहार में जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में ठोस जानकारी मिली थी।

इसकी सूचना बिहार पुलिस से भी साझा की गई थी। एटीएस की एक टीम बिहार गई थी, जिसने सिवान में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

आरोपितों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सिवान पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है। उनके विरुद्ध सिवान के गोरियाकोठी थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। एडीजी का कहना है कि आरोपितों के कब्जे से 6.18 लाख रुपये जाली नोट मिले हैं।

इसके अलावा पांच लाख रुपये की अद्र्वंनिर्मित भारतीय जाली मुद्रा, प्रिंटर, व तमंचा बरामद हुआ है। गिरोह के तार प्रदेश के किन तस्करों से जुड़े थे और जाली नोट कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे, ऐसे कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter