एक दूसरे के जिले में छुपे बदमाशों को तलाशेगी उप्र-मप्र पुलिस : बार्डर मीटिंग में अधिकारियों ने बनाई रणनीति, चिरुला-झांसी के बीच बढ़ेगी निगरानी

Datia news : दतिया । लोकसभा चुनाव को देखते हुए मप्र और उप्र पुलिस कर बार्डर मीटिंग संपन्न हुई। इस दौरान चुनाव को लेकर कड़ी निगरानी के बारे में चर्चा भी की गई। बार्डर मीटिंग में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के साथ ही विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान आपसी समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।

बार्डर मीटिंग में उप्र व मप्र के पुलिस अधिकारियों की बीच एक-दूसरे जिले में रह रहे अपराधियों की धरपकड़ करने को लेकर भी रणनीति बनाई गई। ताकि अपराधों में फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने में आसानी हो। वहीं शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संयुक्त बार्डर नाका चिरुला-झांसी के बीच स्थापित किया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में चुनाव को देखते हुए समीपवर्ती उप्र राज्य से सटी हुई मप्र के चिरुला थाना सहित भांडेर थाने आदि की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Banner Ad

यहां दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पुलिस बल लगाकर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने का अभियान चला रखा है। साथ ही अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

बार्डर मीटिंग में एसपी सिटी झांसी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ सिटी झांसी राजेश कुमार राय, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी निवाड़ी मनमोहन बघेल, टीआई सीपरी बाजार जितेंद्र सिंह, टीआई कोतवाली झांसी आनंद कुमार, टीआई नवावाद शैलेंद्र कुमार, टीआई सदर बाजार सरिता मिश्रा, एसएचओ रक्सा प्रदीप कुमार, एसएचओ चिरूला नितिन भार्गव उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter