यूपी: बिना इंटरनेट के मोबाइल पर चलेंगे टीवी चैनल, आईआईटी और प्रसार भारती मिलकर करेंगे कमाल

कानपुर : दर्शकों में ओवर द टाप (ओटीटी) प्लेटफार्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब बिना इंटरनेट के मोबाइल पर फिल्म और नाटकों के प्रसारण की तैयारी है। आइआइटी कानपुर और प्रसार भारती मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन ब्राडकास्टिंग टेक्नोलाजी पर काम करने जा रहे हैं।

इसमें टीवी के सारे चैनल मोबाइल, स्मार्टफोन और अन्य तरह की डिवाइस पर प्रसारित होने लगेंगे। आइआइटी कानपुर और प्रसार भारती के बीच तकनीक और शोध के लिए पहले ही करार हो चुका है।

अब दोनों के सहयोग से संस्थान में नेक्स्ट जेनरेशन ब्राडकास्टिंग टेक्नोलाजी सेंटर आफ एक्सीलेंस का गठन किया जाएगा। आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि मोबाइल व टेबलेट का उपयोग अधिक बढ़ गया है।

फिल्म, सीरियल, न्यूज चैनल को देखने के लिए रोजाना काफी डाटा इस्तेमाल किया जाता है। इसको ध्यान में रखकर तकनीक विकसित की जा रही है। प्रसार भारती की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

मोबाइल में लिखने या फिर बोलने पर संबंधित चैनल आ सकेगा। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपति के मुताबिक मेक इन इंडिया के अंतर्गत बेहतर कार्य होगा।

यह प्रसारण के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करेगा। भविष्य के परिदृश्य में आडियो और वीडियो प्रसारण को सीधे स्मार्टफोन और मोबाइल पहुंचाया जा सकता है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter