Datia News : दतिया। कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी के सामने ही कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद कुछ देर के लिए सम्मेलन में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं के भड़क जाने पर भाषण दे रहे भांडेर के पूर्व विधायक को माफी तक मांगना पड़ी।
शनिवार को गहाेई धर्मशाला में हुए जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा मचा। भांडेर के पूर्व विधायक कमलापत आर्य की सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सम्मेलन में माहौल गरमा गया। आर्य की टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी भड़क गए और मंच तक आ गए। झूमा झटकी जैसे हालात पैदा होते देख सेवढ़ा विधायक घनश्याम ने पहुंचकर तत्काल हस्तक्षेप किया और सभी कांग्रेस जन को समझाकर शांत कराया। इसके बाद कांग्रेसी अपने स्थान पर जाकर बैठे।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
दरअसल कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी भगवान सिंह तोमर शनिवार को दतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे। जहां उन्हें मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरना था। लेकिन सम्मेलन में कुछ नेताओं का बिगड़े बोल हंगामे का कारण बन गए। शुरुआत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने ही अपने संबोधन में मंच को एकजुट होने की बात कहकर खुद की ही पार्टी की एकता को कटघरे में खड़ा कर दिया गया।
इसके बाद भाषण देने आए पूर्व विधायक कमलापत आर्य इससे भी आगे बढ़ गए। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का तुलनात्मक व्याख्यान शुरू कर दिया। उन्होंने कहाकि कुछ कांग्रेसी नेतों के स्वर तो तेज हैं। लेकिन सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह की आवाज ही धीमी है। अप्रत्यक्ष रुप से आर्य के इस निशाने को सम्मेलन में मौजूद कांग्रेसी जन सहन नहीं कर सके। इसके बाद कांग्रेसी आपे से बाहर हो गए और आर्य से भाषण बंद करने की मांग करने लगे।
अफरा तफरी के बीच कांग्रेसी मंच तक आर्य के पास पहुंच गए। माहौल बिगड़ता देख सेवढ़ा विधायक तत्काल कांग्रेसियों के बीच पहुंचे और सभी शांत कराकर उन्होंने अपने स्थान पर पहुंचाया। मजे की बात यह रही कि इस पूरे तमाशे को अन्य मौजूद नेता मूक दर्शक बनकर देखते रहे। जबकि कुछ ने बीच बचाव में मदद भी की।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने भी साधा निशाना : माहौल शांत होने के बाद सम्मेलन फिर से शुरू हुआ। जिसमें लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस के जिला संगठन पर निशान साधते हुए कहाकि उन्हें किसी भी आयोजन की सूचना संगठन की ओर से नहीं दी जाती। उन्हें अन्य माध्यम से जब पता चलता है तो वह पार्टी का आयोजन समझकर उसमें भाग लेने पहुंच जाते हैं।
उन्होंने सीधा इशारा करते हुए कहाकि इस सम्मेलन के बारे में भी उन्हें नहीं पता था। लेकिन जब फोन करने पर जानकारी मिली तो वह शामिल होने आए। अन्य कांग्रेसी वक्ताओं ने भी संगठन की मजबूती को लेकर प्रयास की बात कही।
वहीं जिला संगठन प्रभारी भगवान सिंह तोमर ने कहाकि आज जो भी सम्मेलन में हुआ वह घर की बात घर में रहे तो अच्छा है। वह व्यक्तिगत रुप से सभी नेताओं से परिचित हैं। ऐसे में सिर्फ संगठन की मजबूती पर ही सभी को ध्यान देना चाहिए। सम्मेलन को सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में सहप्रभारी वीरेंद्र हर्षाना, सहप्रभारी संजय राठोर, कार्यकारी अध्यक्ष मुरैना मधुराज तोमर, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व विधायक केशरी चौधरी, रामकिंकर गुर्जर, भानू ठाकुर, ब्रदी समाधिया, सत्येंद्र खरे, अंबिका शर्मा, गुरुदेव शरण गुप्ता, प्रभूदयाल जौहरे, नारायण सिंह बाबूजी, सूर्यप्रताप सिंह परमार, मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, अन्नू पठान, अनूप पाठक, शिवचरण पाठक, राघवेंद्र तैंता, प्रदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे।