एसपी आफिस के बाहर मचा हंगामा : एक ही परिवार के लोगों ने छिड़का पेट्रोल तो पुलिस बचाने दौड़ी, सुनवाई न होने से थे नाराज

Datia News : दतिया। एसपी आफिस के बाहर एक ही परिवार के लोगों ने गुरुवार दोपहर हंगामा खड़ा कर दिया। उक्त लोगों की मांग थी कि उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करे। नाराज परिवार के लोगों ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर जान देने की भी कोशिश की। लेकिन ऐनवक्त पर एसपी आफिस के बाहर तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर समझाईश दी। बड़ौनी कस्बे के रजक परिवार की महिलाएं व पुरुष अपनी समस्या लेकर एसपी आफिस आए थे। उनका कहना था कि बड़ौनी पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।

दरअसल बड़ौनी के वार्ड क्रमांक 13 निवासी रजक परिवार के सदस्य गुरुवार को एसपी आफिस अपनी गुहार लेकर पहुंचे थे। जहां जब काफी देर तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुखी होकर परिवार के सदस्यों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। यह देख पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पेट्रोल की बोतल छीनी और समझाया।

जानकारी के अनुसार बड़ौनी कस्बे के वार्ड 13 निवासी सरमन रजक अपनी जमीन की समस्या को लेकर कुछ दिन पूर्व जनसुनवाई में भी पहुंचा था। जहां इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। इस दौरान उसके द्वारा बनाई गई बाउंड्री बाल को बीते दिन बड़ौनी नगर परिषद ने तोड़ दिया। इसी बात को लेकर परिवार गुस्सा में आ गया।

Banner Ad

पीड़ित परिवार इस मामले में बड़ौनी थाने भी पहुंचा। लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पूरा परिवार रात भर थाना परिसर में बैठा रहा। जब न्याय नहीं मिला तो रजक परिवार के महिला व पुरुष सदस्य गुरुवार को एसपी कार्यालय आ गए। जब यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिवार के लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया।

गनीमत रही कि समय रहते एसपी आफिस के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें ऐनवक्त पर रोक लिया और पेट्रोल की बोतल छीन ली। इस मामले में एसडीओपी दीपक नायक ने जांच की बात कहते हुए पीड़ित परिवार का आवेदन ले लिया है।

वहीं इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने सीएमओ से इस संदर्भ में सारी जानकारी मांगी है। मामले की जांच की जाएगी। अगर वैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है तो कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter