एजुकेशन. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रविवार को 4 अक्टूबर को आयोजित भारतीय फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने परीक्षा में कुल 1113 उम्मीदवारों को पूर्व परीक्षा के सफल घोषित किया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए लिस्ट में अपने नाम और रोल नंबर चेक कर रहे हैं। इससे पहले आयोग ने 23 अक्टूबर को IFS प्रिलिम्स रिजल्ट की घोषणा करते हुए सफल उम्मीदवारों के सिर्फ रोल नंबर जारी किए थे। जिसके बाद अब रोल नंबर और नाम की लिस्ट जारी की है।
मुख्य परीक्षा के लिए 16 से 27 नवंबर तक करें आवेदन

आयोग ने जारी नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के आवेदन पोर्टल पर डिटेल्ड आवेदन पत्र – I (DAF-I) भरना होगा। उम्मीदवार DAF-I 16 नवंबर से 27 नवंबर 2020, शाम 6 बजे तक भर सकते हैं।

फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगा कट-ऑफ
परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स, कट-ऑफ और फाइनल ‘आंसर की’ को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2020 की फाइनल परीक्षा के नतीजों के बाद जारी किया जाएगा। इसके अलावा आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैंडिडेट्स कॉन्फ़िगरेशन नंबर 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन द्वारा जानकारी ले सकते हैं।