एजुकेशन. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए सीडीएस (2) 2019 का फाइनल रिजल्ट दिया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा (2) में कुल 241 कैंडिडेट्स सफल किए गए हैं। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने नाम चेक कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी के 15 दिन के अंदर कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे।
7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को परीक्षा होगी
परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में भर्ती किया जाएगा। अब CDS (I) और CDS (II) 2021 की परीक्षाएं 7 फरवरी और 14 नवंबर, 2021 को आयोजित होंगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- मुखपृष्ठ सीडीएस (2) 2019 रिजल्ट की सूची पर क्लिक करें।
- क्लिक करें ही जया पेज खुलने पर पीडीएफ फाइल पर क्लिक करे।
- अब स्क्रीन पर ओपन हुई लिस्ट में अपना नाम चेक करें।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें