यूपीएससी ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा, परीक्षा व भर्ती संबंधी जानकारी अब आसानी से ले सकेंगे अभ्यर्थी

नईदिल्ली : यूपीएससी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के यादगार अवसर के उपलक्ष्य में राष्ट्र “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है।

इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनते हुए और इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयोग की परीक्षाओं व भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले या आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और बेंचमार्क विकलांगता वाले (पीडब्ल्यूबीडी) के अभ्यर्थियों की सहायता के उद्देश्य से एक ‘हेल्पलाइन’ शुरू की है। जिसका टोल फ्री नंबर 1800118711 जारी किया गया है।

यह पहल ऐसे उम्मीदवारों की पूछतांछ की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए की गई है। हेल्पलाइन सभी कार्य दिवसों (कार्यालय समय के दौरान) पर चालू रहेगी। उपरोक्त श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि किसी भी परीक्षा व भर्ती के आवेदन पत्र को भरने में किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे हैं या आयोग की परीक्षाओं व भर्ती से संबंधित कोई पूछतांछ करना चाहते हैं, तो वे सहायता के लिए इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सकेगा।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter