Datia news : दतिया। चोरी किए वाहनों के चैसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने में लगे गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से चोरी की अन्य बाइकें भी पकड़ी गई हैं। इस तरह कोतवाली पुलिस ने एक लाख 80 हजार कीमत की कुल तीन बाइकें जब्त कर कब्जे में ली। पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त वाहन चोर बाइकों के चैसिस नंबर में हेरफेर कर गाड़ी बेच देते थे। ताकि वह वाहन पकड़ में न आ सके।
दतिया शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा एवं उनकी टीम को चोरी गई बाइकों की बरामदगी में लगाया था।
इसी कड़ी में गत 28 फरवरी को राजगढ़ चौराहे पर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि वाहन चोर राहुल आदिवासी अपने साथी सुमित शर्मा के साथ चोरी की बाइक बेचने भदौरिया की खिडकी मरघट के पास आ रहा है। उक्त सूचना पर टीआई कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा ने पुलिस बल के साथ भदौरिया की खिड़की पर चैकिंग लगा दी।
जहां कुछ देर बाद एक बाइक पर दो व्यक्ति आते नजर आए। जो पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने मशक्कत कर पकड़ लिया। पूछतांछ में उक्त बदमाशों ने अपना नाम राहुल पुत्र गोविंद सिंह आदिवासी निवासी 29वीं बटालियन के पास गडरिया की चौकी दतिया और उसके साथी ने सुमित पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी विद्या बिहार कालोनी दतिया बताया। जिनके पास एक बजाज सीटी 100 मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 07 एनजे 2062 बरामद की गईं। उक्त दोनों आरोपित से जब बाइक के सम्बध में दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। ना ही कोई जानकारी नहीं दे पाए।
ई- रक्षक ऐप से मामला सामने आया : इस दौरान पुलिस ने बाइक के नंबर का ई- रक्षक ऐप के माध्यम से चैक किया तो उसका जो चैसिस नंबर सामने आया वह बाइक के चैसिस नंबर से मिलान करने पर अलग मिला।
इसके बाद ऐप पर जो चैसिस नंबर आया था, उसे पुलिस ने डालकर जांच की तो बाइक का नंबर एमपी 07 एमवाय 9520 सामने आ गया। जो बाइक चोरी की निकली।
पुलिस ने जब वाहन चोरों से कड़ाई से पूंछताछ की तो उनके कब्जों से चोरी की दो और बाइकें होंडा ड्रम क्रमांक एमपी 33 एमजे 8373 एवं होंडा सीडी डोन क्रमांक एमपी 33 बीए 6608 भी बरामद हुई।