बलिया : बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 26 सितम्बर को एक विवाहिता घर में अकेली थी और इसका लाभ उठाकर इम्तियाज अहमद (29) उसके घर में घुस गया तथा महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
फेफना थाना के प्रभारी सुनील तिवारी ने रविवार को बताया कि महिला के पति की शिकायत पर शनिवार को इम्तियाज अहमद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि महिला के पति का कहना है कि आरोपी ने घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, इसी कारण भयवश उसने देर से शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Written $ Source Credit By : P.T.I