दतिया में 18 + के लिए वैक्सीनेशन बुधवार से, जिले में टीकों की कमी

दतिया. जिले में 18 प्लस उम्र के लोगों के लिए बुधवार से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। जिले में अब तक लगभग 83 हजार लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। नए टीकाकरण सेशन में स्वास्थ्य विभाग ने तारीख अवश्य जारी कर दी है, किंतु जिला टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की कमी बनी हुई है। वर्तमान में मात्र 4600 वैक्सीन ही उपलब्ध है। इनमें बुधवार को 45 से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही 18 प्लस वालों का भी टीकाकरण किया जाना है।

पूर्व में 1 मई को शुरू किए जाने वाले 18 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य अब 5 मई बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए टीकाकरण अधिकारी डी.के. सोनी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है, किंतु टीकाकरण के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध नहीं है। पर्याप्त मात्रा में टीके मिलने पर ही 18 प्लस के लोगों को पूरी तरह से टीके लग पाएंगे। बता दें कि अभी जिले में अब तक 83 हजार लोगों को लगाए गए टीकों में से लगभग लगभग 52 हजार लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया जाना है। इस तरह टीकाकरण के कार्य में टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ कठिनाइयां हैं।

वैक्सीन लेने के लिए भेजा गया है वाहन

18 प्लस के लोगों को टीका लगाने के लिए जितने वैक्सीन की जरूरत है, उतने वैक्सीन अभी टीकाकरण कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। इसके लिए विभाग प्रयासरत है। बता दें कि विभाग के पास को-वैक्सीन 2500 तथा कोविड शील्ड वैक्सीन 1500 25 100 की संख्या में उपलब्ध हैं। इस तरह से कुल मिलाकर लगभग 4600 वैक्सीन ही मौजूद है। इसके चलते 18 प्लस के लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रथम दौर में मात्र औपचारिकता ही पूरी हो पाएगी। इन्हीं टीकों में से 45 पार वाले लोगों को दूसका डोज भी लगाया जाना है। ऐसी स्थिति किसी भी एक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम रोकना भी पड़ सकता है। विभाग ने वैक्सीन लाने के गाड़ी भेजी है, परंतु कितने वैक्सीन मिलेंगे इसकी ग्यारंटी कुछ नहीं है।

अपडेट करना होगा रजिस्ट्रेशन

Banner Ad

18 प्लस के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बुधवार से शुरू होने वाला है। जिन लोगों ने पुराने रजिस्ट्रेशन किए है उन रजिस्ट्रेशन फिर से अपडेट करना पड़ेगा और उसके बाद उन्हें स्लॉट तय करना होगा कि किस स्लाट में उन्हें टीका लगाना है। ऐसी स्थिति में पुराने रजिस्ट्रेशन अब काम में नहीं आएंगे। पुराने रजिस्ट्रेशन का अपडेट अपग्रेडेशन किया जाएगा, जो स्थानीय कार्यालय में दर्ज होगा, इसके बाद ही 18 प्लस के लोगों को टीके लगाए जा सकते हैं।

कोरोना के टीकाकरण को लेकर बढ़ा रूझान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों में कोरोना को हराने की जिद भी बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि लोग अपने घरों से निकलकर जिले में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे है। जिला मलेरिया अधिकारी एवं तलैया मोहल्ला स्थित पुराना जनाना अस्पताल में स्थित वैक्सीनेशन के प्रभारी डा. हेमंत गौतम ने बताया कि गत दिवस को आयोजित टीकाकरण सेशन में टीकाकरण दल के सदस्य के रूप में डा. सतेन्द्र पाठक सीएचओ नीतिन गुप्ता, एनपीएस अभिलाष यादव, राजेन्द्र यादव तथा एएनएम मनीषा गुप्ता, रिहाना बेगम, ऊषा दुबे एवं पुष्पा सक्सैना द्वारा लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन के प्रति उमंग एवं उत्साह देखा गया। जिले में टीकाकरण अभियान के तहत् 83 हजार 335 फ्रंट लाईन वर्कर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter