‘अनुपमा’ : अनुपमा को लगेगी पाखी के घर से बाहर होने की भनक, वनराज और अंकुश में इस बात को लेकर हुई बहस

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज देने में कोई कसार नहीं छोड़ते है। शो में किंजल और पारितोष की शादी-शुदा जिंदगी मेंहुए ड्रामे के बाद मेकर्स और भी ट्विस्ट लाने वाले है। शो के अपकमिंग एपिसोड्स में पाखी और आदिक को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

अनुपमा को लगी भनक
शो के लेटेस्ट एपिसोड में पाखी बहाना बनाकर आदिक के साथ घूमने निकलेगी और वहां पहुंच जाएगी जहां अनुपमा और परिवार की बांकी सभी महिलाएं राखी दवे का जन्मदिन मनाने पहुंची है। हालांकि अनुपमा को इस बात की भनक पहले ही लग जाएगी कि पाखी घर से बाहर घूम रही है।

आदिक चलेगा ये चाल
दूसरी तरफ आदिक पाखी का इस्तेमाल करना चाहता है। इसके लिए वह पाखी को होटल में ले जाकर इंटीमेट होने का प्लान बनाएगा। पाखी के मना करने पर वह अपने प्यार के नाटक कर उसे फंसाएगा। शो के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक अनुपमा आदिक और पाखी को रिजॉर्ट में आते हुए देख लेती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिक जानबूझकर पाखी को उसी रिजॉर्ट में लेकर जाएगा, जहां अनुपमा पहले से ही मौजूद है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by अनुपमा (@anupama.episods)

वनराज-अंकुश में हुई बहस
शो में एक तरफ जहां अनुपमा राखी दवे और परिवार की सभी महिलाएं रिजॉर्ट मस्ती करने पहुंची है तो दूसरी तरफ शाह हाउस में भी मौजूद सारे आदमी घर पर एन्जॉय करेंगे लेकिन इस बीच वनराज और अंकुश में बहस हो जाएगी।

बहस में वनराज, अंकुश को अनुज का बिजनेस छीनने के लिए ताना मारता है अंकुश भी वनराज को धोखेबाज बताता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter