मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों बेहतरीन ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा कहनी में एक बार फिर वो ही पुराना वाला ट्विस्ट सामने आने वाला है, अब देखना दिलचस्प होगा की दर्शको को ये टर्न कितना पसंद आता है
शो में अब तक हमने देखा कि अनुज वापस अनुपमा के पास नहीं पहुंचता है इस वजह से वो अपनी जिंदगी की नई शुरुवात करती है.

क्या वापस से शाह हाउस शिफ्ट होगी अनुपमा ?
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की अनुपमा को जब वनराज के हालत के बारे में पता चलता है तो वो उस से मिलने हॉस्पिटल जाती है. वही अगले दिन वनराज के साथ ही वापस शाह हाउस में कदम रखती है

खैर ये वो सिर्फ इसलिए करती है क्यों की उसको वनराज की तबियत ठीक नज़र नहीं आती है इसलिए इंसानियत के खातिर वो शाह हाउस में आती है लेकिन जब बा उस से खिचड़ी बनाने के लिए कहती है तो अनु उनको साफ – साफ मना कर देती है.
काव्या ने हमेशा के लिए वनराज का छोड़ा साथ : शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब वनराज के तानो से परेशान होकर काव्या घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी। वह कहेगी कि घर में जबरदस्ती रहा जा सकता है, लेकिन दिल में नहीं। हालांकि सब लोग उसको रुकने की कोशिश करते है
शो में होगी नई एंट्री : इंटरनेट पर वायरल हो रही एक खबर के मुताबिक,राजन शाही प्रोडक्शन का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में एक नई एंट्री होने वाली है और वो है मालती देवी जो अनुपमा की डांस क्लास में गुरु माँ बनकर आएँगी.
मालती देवी निकलेंगी अनुज की मां : इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी की एंट्री से कहानी में पूरी तरह बदलाव आने वाला है जहा अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज की जिंदगी में भी टर्न आएगा। ऐसा मना जा रहा हैं कि मालती देवी अनुज की सगी मां निकल सकती हैं।