मुंबई : रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है.
अनुज का ब्रेनवाश करेगा वनराज
शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुज के मन में अनुपमा के खिलाफ जहर घोलेगा। वनराज आगे आकर बोलता है कि क्या तुम अनुपमा के बारे में जानना नहीं चाहते कि वह कैसी है।
जहा वनराज उसे अनुपमा का वीडियो दिखाकर कहता है कि अनुपमा अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है. तुम्हारे जाने से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ा।
वनराज कहता है की अनुपमा ने अपने आप को अब तुम्हारे बिना सभाल लिया है तो इसलिए प्लीज उसकी लाइफ में अब वापस मत आना.ये फोटो देख अनुज की होश उड़ जाते है और उसने अनु के लिए जो साड़ी ली थी वो ज़मीन पर गिर जाती है.
डांस अकेडमी को अलविदा कहेगी अनुपमा
‘अनुपमा’ सीरियल में देखने को मिलता है की अनुपमा डांस एकेडमी की चाबी समर को दे देगी और वहां से चली जाएगी।। वह उन लोगों को आशीर्वाद देती है और डिंपल को थैंक यू बोलती है ,
हालांकि पाखी और तोषु समर से इस बात के पीछे नाराज़ होने वाले है वो उस से बोलेंगे की उसकी गर्लफ्रेंड डिंपल की वजह से यह सब हुआ है.
अनुज के सामने माया देगी अनुपमा का साथ : वनराज की बातें सुन ने के बाद अनुज का दिमाग हिल जाता है वो बहुत उदास हो जाता है , इस ही बीच माया वहा आकर उसको समझाती है की अनुपमा ऐसी नहीं है जैसा वनराज ने बताया वो बोलती है की अनुपमा इतनी जल्दी मूव ऑन नहीं कर सकती जरूर कुछ गलतफहमी है .
अनुज माया पर जोर से चीला देता है और वो बोलता है की “माया प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो” फिर मॉल में सब लोग उसकी तरफ देखने लगते है .
अनुपमा ने भरी नई उड़ान !
सीरियल में पोस्टिव ट्विस्ट जब देखने को मिलता है तब अनुपमा एक बार फिरसे अपनी नई डांस अकेडमी की शुरुवात करती है। जहा वो इस चीज़ का पोस्टर तक तैयार कराएगी, साथ ही नई शुरुआत करेगी।
वहीं प्रोमो में देखने को मिलता है की वनराज अनुपमा को साड़ी देता है, लेकिन वो उसे लेने से मना कर देती।
फिर वनराज आगे बताता है की वह मुंबई गया था और वहां उसने अनुज को माया के साथ शॉपिंग करते देखा। अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस मोड़ पर जाती है.