मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा ” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
फ़िलहाल शो की कहानी में बड़ा मोड़ देखने को मिल रहा है जहा अपने अब तक देखा की कैसे काव्या की तबियत बिगड़ती हुई नज़र आ रही है, अनुपमा से लेकर वनराज तक सब उसका ख्याल रखने में लगे हुए है.
अनुज को पता चला ये बड़ा सच : लेटेस्ट एपिसोड में वनराज को याद आता है कि काव्या ने बताया था की थी कि उसका बच्चा अनिरुद्ध का है, उसका नहीं, वनराज ने बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया इस ही बेच अनुपमा उसके पास जाती है। वनराज कहता है कि उसने इमोशनल होकर काव्या के बच्चे को अपना कहा है , लेकिन वह इसे दिल से स्वीकार करने में असमर्थ है।
अनुपमा और वनराज की ये बातें अनुज सुन लेता है और उसको इस बड़े सच के बारे में पता चल जाता है.अनुपमा को लगता है की कही अनुज नाराज न हो जाएं की हमने उनसे ये सच छुपाया था लेकिन अनुज बिलकुल भी नाराज़ नहीं होता है.
रोमिल – अधिक में फिर हुई लड़ाई : कपाडिया हाउस में एक बार फिर इन दोनों के बेच जमकर लड़ाई होती है जहा पाखी दोनों को शांत करने की कोशिश करती है.
काव्या की होगी मौत : शो की कहानी में आगे एक बड़ा मोड़ आने वाला है जहा से पूरी स्टोरी का रुख बदल जाएगा धीरे-धीरे शाह हाउस में काव्या की तबियत ख़राब होती जाती है ,
और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर सामने आती है की काव्या बच्चे को जन्म देते साथ ही दम तोड़ देगी और इस ही के साथ उसकी मौत का ट्रैक भी शो में दिखाया जाएगा .
वनराज लेगा बच्चे की जिम्मेदारी : काव्या के जाने के बाद उसके बच्चे की जिम्मेदारी वनराज लेता है और पूरे परिवार से ये सच छुपाता है अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस मोड़ पर टर्न लेती है.