शो में आएंगे ये बड़े ट्विस्ट : काव्या की होगी मौत , वनराज लेगा बच्चे की जिम्मेदारी !

मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा ” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.

फ़िलहाल शो की कहानी में बड़ा मोड़ देखने को मिल रहा है जहा अपने अब तक देखा की कैसे काव्या की तबियत बिगड़ती हुई नज़र आ रही है, अनुपमा से लेकर वनराज तक सब उसका ख्याल रखने में लगे हुए है.

अनुज को पता चला ये बड़ा सच : लेटेस्ट एपिसोड में वनराज को याद आता है कि काव्या ने बताया था की थी कि उसका बच्चा अनिरुद्ध का है, उसका नहीं, वनराज ने बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया इस ही बेच अनुपमा उसके पास जाती है। वनराज कहता है कि उसने इमोशनल होकर काव्या के बच्चे को अपना कहा है , लेकिन वह इसे दिल से स्वीकार करने में असमर्थ है।

Banner Ad

अनुपमा और वनराज की ये बातें अनुज सुन लेता है और उसको इस बड़े सच के बारे में पता चल जाता है.अनुपमा को लगता है की कही अनुज नाराज न हो जाएं की हमने उनसे ये सच छुपाया था लेकिन अनुज बिलकुल भी नाराज़ नहीं होता है.

रोमिल – अधिक में फिर हुई लड़ाई : कपाडिया हाउस में एक बार फिर इन दोनों के बेच जमकर लड़ाई होती है जहा पाखी दोनों को शांत करने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

काव्या की होगी मौत : शो की कहानी में आगे एक बड़ा मोड़ आने वाला है जहा से पूरी स्टोरी का रुख बदल जाएगा धीरे-धीरे शाह हाउस में काव्या की तबियत ख़राब होती जाती है ,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर सामने आती है की काव्या बच्चे को जन्म देते साथ ही दम तोड़ देगी और इस ही के साथ उसकी मौत का ट्रैक भी शो में दिखाया जाएगा .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

वनराज लेगा बच्चे की जिम्मेदारी : काव्या के जाने के बाद उसके बच्चे की जिम्मेदारी वनराज लेता है और पूरे परिवार से ये सच छुपाता है अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस मोड़ पर टर्न लेती है.

 

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter