अनुपमा पर नहीं टूटेगा दुखों का पहाड़ : अकेली नहीं हैं अनु , ये शख्स देगा उस का साथ शाह हाउस से कपाड़िया हाउस में होगा शिफ्ट

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो के अपकमिंग एपिसोड में जहां उत्सवों की धूम दिखाई जाएगी वहीं नया मोड़ भी आने वाले है। शाे में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्यौहार का सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा। अनुज और अनुपमा अपनी छोटी अनु के साथ पहली बार घर में यह त्योहार मनाएंगे। अनुपमा कपाड़िया हाउस में ही उत्सव काे मनाने की सभी तैयारियां करती है।

अब तक :  जिसे देखकर छोटी अनु और अनुज खुश हो जाएंगे। जैसे ही पूजा शुरू होगी वैसे ही कुछ ऐसा होगा कि बरखा भाभी को एंग्जाइटी अटैक आ जाएगा। वह अपनी हालत बिगड़ती देख दवाई लेती है। अंकुश उसे संभालता है।

इस अटैक का कारण अनुज का वो रिएक्शन है जिसे लेकर अंकुश और बरखा चिंता में है। अनुज भी पूरे घर के माहौल पर अपनी नजर रखता है। अनुज समझ जाता है कि अंकुश और बरखा कोई बड़ी योजना बना रहे हैं।

Banner Ad

उनकी नजर उसकी प्रोपर्टी पर है। शो की कहानी में जहां अनुज एक बड़े हादसे का भी शिकार होने वाला है। जिसके बाद एक बड़ी जिम्मेदारी अनुपमा के कंधों पर आ जाएगी। जबकि बरखा और अदिक के साथ मिलकर अनुपमा पर दबाब बनाने की कोशिश करेगी।

अनुज के साथ होगा बड़ा हादसा : अनुपमा के नए ट्रैक में जन्माष्टमी उत्सव मनाने की तैयारी होगी। त्यौहार वाले दिन अनुज की कार एक खाई में गिर पड़ेगी। इस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद अनुज कोमा में चला जाता है। अनुज की ये हालत देखकर अनुपमा टूट जाएगी। लेकिन उसे अनुज से किया अपना वादा याद आता है।

वह उस वादे को निभाने के लिए फिर से खड़ी होती है और अनुज को ठीक करने का प्रण लेगी। कहानी में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अनुज को उसके पैरों पर खड़ा करेगी? वहीं शो की कहानी एक बार फिर शाह हाउस की ओर मुड़ती दिखेगी।

अनुपमा का लड़ला बेटा देगा उसका साथ : जन्माष्टमी के मौके पर जहां अनुज एक बड़े हादसा का शिकार होगा। वहीं जन्माष्टमी के कुछ समय पहले ही अनुपमा का लड़ला बेटा समर अचानक कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगा।

जिसे देखकर अनुपमा चौंक जाती है। समर को देखकर परिवार के अन्य लोग भी दंग रह जाते हैं। समर अनुपमा का साथ निभाने का वादा करने के साथ ही शाह परिवार के विरुद्ध अपनी नाराजगी दिखाने वाला है।

इसे भी पढ़ें : कपाडिया हाउस में आया पूरा शाह परिवार : अनुपमा ने पाखी को लगाई फटकार

अनुज के एक्सीडेंट के बाद समर अपनी मां अनुपमा का साथ देने के लिए कपाड़िया हाउस में शिफ्ट होने का बड़ा फैसला लेगा। कहानी में समर और उसकी मां अनुपमा एक साथ चुनौतियों का सामना करते नजर आने वाले हैं।

अनुपमा पर नहीं टूटेगा दुखों का पहाड़
हलाकि अनुज के कोमा वाले ट्रैक से दर्शक काफी खुश नहीं हैं और उन्होंने इसको बदलने की मांग की हैं मेकर्स भी दर्शक के गुस्से को देख डरे हैं और माना जा रहा हैं की अनुज की ताबिया इतनी खरब नहीं होगी जितनी प्रोमो में देखाई गई हैं और ना ही अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूटेगा।

दर्शको को नया प्रोमो नहीं आया रास !
यह नया प्रोमो इतना ख़राब है जिसे देखने के बाद फैंस भी उदास हो गए।दर्शको को ये उदास प्रोमो देख बिलकुल भी मजा नहीं आया साथ ही फैंस को इस टीवी शो के मेकर्स और एक्टर्स पर गुस्सा भी फूट रहा है। अनुपमा टीवी सीरियल में आने वाले नए ट्विस्ट की वजह से दर्शक भड़क रहे हैं।

क्या सच में कोमा में जाएगा अनुज ?
हलाकि जिस हिसाब से प्रोमो लांच हुआ हैं माना जा रहा हैं की इस के ये एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी हैं और सोमवार से ये स्टोरी भी शुरू होजायेगी,लेकिन दर्शको का गुस्सा देख मेकर्स भी तनाव में हैं। हो सकता हैं सच में अनुज कोमा में नहीं जाएगा इसको एक अनुपम के सपने के तरह देखादे।

कपाडिया हाउस में आया पूरा शाह परिवार : अनुपमा ने पाखी को लगाई जमकर फटकार , वनराज के ये खास रिश्तेदार ने बादी अनुज को राखी !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter