पीतांबरा पीठ में बनेगा वैदिक रिसर्च सेंटर : दो करोड़ की लागत से डेढ़ वर्ष में बनकर होगा तैयार, तंत्र मंत्र पर शोध करना होगा आसान

Datia news : दतिया। दतिया स्थित पीतांबरा पीठ परिसर में वैदिक रिसर्च सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें साधक व श्रद्धालुओं को अब स्वामी जी महाराज के हाथों से लिखी गई पांडुलिपियां देखने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही स्वामी जी महाराज को विभिन्न संत और शंकराचार्याें द्वारा भेंट की गई धार्मिक पुस्तकें व अन्य अध्यात्म की सामग्री भी यहां उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि उनका लाभ साधक व श्रद्धालुओं को मिल सके।

करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले वैदिक रिसर्च सेंटर का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा होगा। पीठ से जुड़े पुणे के भक्त प्रमोद वर्मा के अकादमिक सहयोग और मुंबई निवासी व्यवसाई सुरेश सरिया के वित्तीय सहयोग से यह कार्य शुरू किया जा रहा। इस वैदिक रिसर्च सेंटर में पूज्यपाद स्वामी जी की 120 हस्तलिखित पांडुलिपियां रखी जाएंगी और उनका डिजिटिलाइजेशन भी होगा।

साथ ही स्वामी द्वारा संग्रहित करीब 683 अन्य पुस्तकों को विभिन्न भाषाओं में आनलाइन पढ़ने की सुविधा भी इस रिसर्च सेंटर में रहेगी। रिसर्च सेंटर पीठ परिसर के एक बड़े भूभाग में बनाया जाएगा।

इसमें अन्य आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। ताकि देश विदेश से आने वाले स्वामी जी महाराज के शिष्यों को यह ज्ञानवर्धक, तंत्र मंत्र की जानकारी से पुष्ट साहित्य उनकी साधना व आध्यात्मिक उन्नति का साधन बन सके।

बुधवार को होगा सेंटर का भूमि पूजन : वैदिक रिसर्च सेंटर बुधवार नौ जुलाई को भूमि पूजन विधिवत तरीके से किया जाएगा। सेंटर 10 हजार वर्ग फीट में बनाने की योजना है। पीठ प्रबंधक पंडित महेश दुबे के मुताबिक इस पर पुणे की कंपनी काम कर रही है। निर्धारित समयावधि में यह रिसर्च सेंटर बनकर तैयार हो, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

शोध करने में होगी आसानी : पीठ पर बनने वाला वैदिक रिसर्च सेंटर शोधार्थियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। उन्हें यह स्वामी जी महाराज के हाथों से लिखी गई उन पांडुलिपियों के अध्ययन का मौका मिलेगा जो तंत्र मंत्र की साधना के लिए बहुउपयोगी रहेंगी।

पीठ पर संस्कृत महाविद्यालय के साथ अब वैदिक रिसर्च सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध हो जाने से महत्वपूर्ण साहित्यक ज्ञान भी आम श्रद्धालुओं तक पहुंच सकेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter