जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव के बीच से निकल कर रहे वाहन, पहुंज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रपटा पुल हुआ लबालब

Datia News : दतिया। दतिया जिला की भांडेर तहसील में मप्र और उप्र को जोड़ने के लिए भांडेर-मोंठ मार्ग पर बना एकमात्र रपटा पुल इन दिनों पानी से लबालब है। रपटे के ऊपर इतना पानी बह रहा है कि उसके किनारों से झरने की तरह जलप्रवाह होने लगा है। रपटे पर इस खतरनाक िस्थति के बाद भी आम लोग जान जोखिम में डालकर यहां से वाहनों की आवाजाही कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से भी इस रपटे को लेकर कोई सतर्कता न बरते जाने से बेरोकटाेक जारी आवागमन कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है।

हाल में हुई लगातार बारिश के बाद पहुंज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण भांडेर से मात्र एक किमी की दूरी पर मप्र-उप्र बार्डर पर बने भांडेर-मोंठ रपटा पर पानी का तेज बहाव होने लगा।

Banner Ad

रपटे पर बहते पानी में से ही चार पहिया वाहन बेखौफ निकाले जा रहे हैं। भांडेर और मोंठ के लिए यह सुविधाजनक मार्ग होने के कारण लोग जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं कर रहे।

जानकारी के मुताबिक लगभग चालीस गांव के लोग भांडेर नगर में कारोबार करने आते हैं। रपटा छोटा होने के कारण थोड़ी ही बारिश से पानी से लबालब हो जाता है। पूर्व में प्रशासन ऐसी िस्थति में यहां से आवागमन बंद करा देता था। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो, लेकिन वर्तमान में इस ओर प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।

यह लापरवाही दुर्घटना की िस्थति पैदा कर सकती है। बडे़ वाहन चालक सीधा रास्ता होने के कारण अपनी जान की परवाह न करते हुए भी रपटा पुल से बहते हुए पानी को पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने संबंधितों से रपटा पुल पर पुलिस बल तैनात कर वहां आवागमन प्रतिबंधित करने की मांग की है। ताकि कोई अप्रिय िस्थति निर्मित न हो।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter