नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने आज सांसदों की लाल किले से इंडिया गेट तक की बाइक रैली ‘हर घर तिरंगा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय नागरिकों और राष्ट्रीय ध्वज के बीच निजी बंधन की भावना को बलवती बनाने के सिलसिले में सरकार की पहल ‘हर घर तिरंगा’ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये संस्कृति मंत्रालय ने रैली का आयोजन किया था। विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ने भी बाइक रैली में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, संसदीय कार्य राज्यमंत्री और संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और वी. मुरलीधरन सहित भारी संख्या में सांसदों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नायडु ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमें “औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और उनके असंख्य बलिदान की याद दिलाते हैं।”
उन्होंने कहा कि स्वंत्रता संग्राम से जुड़ी वीरता और सामाजिक समरसता की तमाम दास्तानें मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “जब हम गर्व से अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, तो उससे एकता, समरसता और सार्वभौमिक भाईचारे के हमारे राष्ट्रीय मूल्य भी परिलक्षित होते हैं।”
इस मौके पर संस्कृति, पर्यटन, उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री के रेड्डी ने कहा कि इस हर घर तिरंगा अभियान की शानदार सफलता के लिये हम सबको मिलकर काम करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि तिरंगा प्रतीक है, जो पूरे देश को एकबद्ध करता है। उन्होंने आगे कहा कि बाइक रैली से लोगों तक यह संदेश ले जाने में मदद मिलेगी कि वे 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लगायें और हर घर तिरंगा के लक्ष्य को पूरा करें।
संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हर घर तिरंगा के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घोष को आगे बढ़ाने के लिये हम सभी सांसदों और युवा नेताओं को इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेना चाहिये। उन्होंने कहा, “हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज को सदैव ऊंचा रखने के लिये एक होकर और मिलकर काम करना होगा।”