उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 : नामांकन प्रक्रिया शुरू, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आज जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने, जांच करने, प्रत्याशी द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की तिथियों के साथ-साथ मतदान की संभावित तिथि को भी घोषित कर दिया गया है।

इस अधिसूचना को भारत के राजपत्र में प्रकाशित किया गया है और यह सभी राज्यों के राजपत्रों में उनकी आधिकारिक भाषाओं में पुनः प्रकाशित की जा रही है। इसके साथ ही, राज्यसभा के महासचिव, जो कि इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) हैं, ने राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के अंतर्गत फॉर्म-1 में सार्वजनिक सूचना जारी की है।

महत्वपूर्ण तिथियां और विवरण :-

  • नामांकन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त 2025 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)

  • जमा स्थल : कमरा संख्या RS-28, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली

  • नामांकन पत्रों की जांच : 22 अगस्त 2025, स्थान – कमरा F-100, संसद भवन

  • जमानत राशि : ₹15,000 (नकद या सरकारी खजाने में जमा की रसीद के साथ)

प्रत्याशी को अपना नामांकन पत्र जमा करते समय 

  • मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति

  • जमानत राशि की रसीद
    सहित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा।

यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान 09 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक, संसद भवन के कमरे संख्या F-101 में होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter