ज्वेलरी शॉप से शातिर महिला चोरों ने उड़ाए जेबरात : दुकानदार को चकमा देकर बाक्स लेकर चलती बनी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Datia News : दतिया। इंदरगढ़ में मंगलवार शाम एक ज्वेलरी शोप में शातिर महिला चोरों ने चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरधारी मार्केट स्थित मां शीतला ज्वेलर्स पर दो महिलाएं करीब तीन साल के बच्चे के साथ जेबर खरीदने के बहाने पहुंचीं और बड़ी ही चालाकी से लगभग 200 ग्राम सोने के जेवरातों से भरा बाक्स चोरी कर फरार हो गईं।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम की है। दो महिलाएं एक छोटे बच्चे के साथ दुकान में दाखिल हुईं और सोने के आभूषण देखने की इच्छा जताई।

दुकानदार द्वारा जेबर दिखाए जाने के दौरान महिलाओं ने बातचीत और ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाई। इसी दौरान मौका पाकर उन्होंने काउंटर पर रखा सोने के आभूषणों से भरा बॉक्स बेहद सफाई से गायब कर दिया।

चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों महिलाएं बच्चे के साथ संदिग्ध गतिविधि करते हुए नजर आ रही हैं।

चोरी के बाद जब दुकानदार ने जेबरातों की जांच की तो बाक्स गायब मिला, जिसके बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ।

दुकानदार द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें महिलाओं की हाथ की सफाई नजर आ रही है।इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। फुटेज के माध्यम से महिला चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद इंदरगढ़ के सर्राफा बाजार में व्यापारियों में चिंता का माहौल है। स्थानीय ज्वेलर्स का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : दतिया और इंदरगढ़ में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इंदरगढ़ में ही कुछ माह पूर्व दो सराफा कारोबारियों के यहां ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने जेबरात चोरी कर लिए थे।

ऐसा ही एक मामला दतिया में भी सामने आया था। वहीं इस तरह के मामलों में सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter