पुलिस कांस्टेबल के वीडियो से मचा बवाल : टीआई और आरक्षक दोनों निलंबित, आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Datia news : दतिया। सेवढ़ा टीआई धवल सिंह चौहान पर आरक्षक भरत रावत के गंभीर आरोपों के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने दोनों को निलंबित कर दिया। वहीं इस मामले की जांच एएसपी सुनील शिवहरे को सौंपी गई है।

सेवढ़ा थाने में पदस्थ आरक्षक भरत रावत ने अपने ही थाने के टीआई धवलसिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुुए कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए थे।

इन वीडियो में आरक्षक ने टीआई धवलसिंह से, उसे व उसके परिवार को जानमाल का खतरा होने की भी बात कही गई थी। साथ ही थाना सेवढ़ा क्षेत्र में जुआ सट्टा चलने और बगैर स्वीकृत रेत खदानों से अवैध रेत परिवहन द्वारा वसूली किए जाने का कथित लेखाजोखा एक डायरी के कागज पर लिखकर वायरल किया गया था।

Banner Ad

जिसमें टीआई द्वारा रोज 50-60 हजार की वसूली का उल्लेख था। इस सारे मामले को आईजी सुशांत सक्सेना द्वारा गंभीरता से लेते हुए दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा को आवश्यक कार्रवाई की हिदायत दी गई। जिसके बाद एसपी मिश्रा ने सेवढ़ा टीआई धवल सिंह चौहान और आरक्षक भरत रावत दोनों को निलंबित कर दिया है।

वीडियो में टीआई पर आरोप लगाते हुए आरक्षक कहता नजर आ रहा है कि जब उसने सेवढ़ा थाने में जुआ सट्टा, रेत परिवहन आदि अवैध वसूली को लेकर आवाज उठाई तो टीआई ने उसे ही फंसाने की कोशिश की।

कुछ ही दिन में उसके साथ दो सड़क दुर्घटनाएं भी हो गई। इससे उसे जान का खतरा पैदा हो गया है। वीडियो में आरक्षक ने एक कागज भी वायरल किया। जिसमें कुछ जगहों का नामजद उल्लेख किया गया है, जहां संचालित जुआ फड और सटोरियों से पैसे प्रतिदिन के हिसाब से वसूल किए जाने का आरोप है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter