‘गुम है किसी के प्यार में’ : नए प्रोमो पर नाराज हुए दर्शक, सई को लेकर उठाई यह मांग

स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है। लेकिन शो के हाल में चल रहे स्टोरी ट्रैक को लेकर अब अलग हंगामा खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है।

शो में आगामी मोड़ को लेकर मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया है। जिसे देखने के बाद दर्शक बुरी तरह भड़क गए हैं और वह कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं।

कहानी में होगा यह बदलाव
दरअसल, शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कहानी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। खुद को च्वहाण निवास में अकेला महसूस कर रही सई अपनी प्रेग्नेंसी की बात छुपाकर घर से चुपचाप चली जाएगी जबकि विराट और पाखी विनायक के लिए च्वहाण निवास में पति-पत्नी की तरह रहना शुरू कर देंगे। जबकि सई अपने और विराट के बच्चे का पालन पोषण अकेले करेगी।

Banner Ad

इस बात पर भड़के दर्शक
‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आया यह ट्विस्ट दर्शकों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा। सीरियल के फैन्स हमेशा सई और विराट को साथ देखकर खुश होते हैं। ऐसे में यह अलगाव दर्शकों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।

सोशल मीडिया पर लीप वाली प्रोमो क्लिप को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर देवर-भाभी की शादी हो गई अब सई को भी नया पार्टनर मिलना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

फैंस ने ऐसे दी अपनी प्रतिक्रिया
सीरियल के फैंस प्रोमो के कमेंट सेक्शन में लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि आखिर इन लोगों ने देवर-भाभी की शादी करवा ही दी। जबकि एक दर्शक ने कहा कि मतलब भाभी नहीं छूटेगी।

एक व्यक्ति ने कमेंट में कहा कि पाखी और विराट को ही साथ में रखना है तो टीवी सीरियल ही बंद कर दो। एक फैन ने यहाँ तक लिखा कि पाखी और विराट की शादी हमें नहीं देखनी है। जबकि यूजर्स ने सई की जिंदगी में भी नए एंट्री की मांग की है।

बताते चले कि पाखी इमोशनल ड्रामे के जाल में फंसकर विराट उसे अपना बच्चा विनायक सौंप देगा। इस बात से नाराज सई घर छोड़कर चली जाएगी। सई के इस कदम से विराट और बाकी लोगों को झटका लगेगा।

लेकिन सई के जाने का फायदा पाखी उठाएगी और वह पूरे घर को अपना बनाएगी। विनायक के लिए पाखी और विराट झूठा पति-पत्नी का नाटक करेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter