Datia news : दतिया। आपसी विवाद में हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गांव के चार लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक को बंधक बना लिया। उसकी जमकर मारपीट भी की। जब इस बात की खबर उसके स्वजन को लगी तो वह उसे छुड़ाने पहुंचे। जिनके साथ भी आरोपितों ने मारपीट कर दी। इस घटना में चालक की मां भी गंभीर रुप से घायल हो गई।
ई रिक्शा नाली से निकालने पर हुए मुंहवाद में चार युवकों ने एक दलित युवक रिंकू अहिरवार पुत्र दीनदयाल निवासी सलेतरा के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना बुधवार रात की है।
बताया जाता है कि इस दौरान पीड़ित युवक को करीब दो घंटों तक बंधक भी बनाकर रखा गया। इसकी जानकारी मिलने पर युवक के स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो युवकों ने पीड़ित की मां के साथ भी हाथापाई कर दी। इसके बाद पीड़ित युवक और उसकी मां को लेकर स्वजन भांडेर थाने पहुंचे।
जहां सुबह उनकी शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपित शशांक यादव, हरिशचंद्र यादव, हुकुम यादव तथा मयंक यादव निवासीगण सलेतरा के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना को लेकर रिंकू के छोटे भाई जितेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे गांव में नाली में फंसे ई रिक्शा को निकलने के दौरान बाइक सवार युवक शशांक सिंह यादव से मुंहवाद के बीच शशांक ने रिंकू की जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी।
इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने बीचबचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद रिंकू के पिता और शशांक के ताऊ हरिशचंद्र ने गांव के ही अन्य लोगों की मौजूदगी में रिंकू और शशांक के बीच समझौता भी करा दिया।