नाली विवाद सुलझाने के चक्कर में पुलिस सबइंस्पेक्टर की ग्रामीणों ने कर दी धुुनाई : गश्त के दौरान निकली थी पुलिस पार्टी, तभी हुआ हमला

datia news : दतिया। पड़ौसियों का विवाद सुलझाने के चक्कर में पुलिस पार्टी के साथ गश्त करने निकले एएसआई की ग्रामीणों ने ही धुनाई कर दी। इस हमले में एएसआई के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई।

अपने साथी को घायल देख वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी उसे लेकर भांडेर अस्पताल दौड़े, जहां उसका उपचार किया गया। पुलिस पार्टी पर इस हमले के सभी आरोपित अभी पुलिस पकड़ से बाहर बताए जाते हैं।

भांडेर के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहन में गश्त के दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई रामजुहार कुशवाह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पंडोखर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां पुलिस ने घायल एएसआई कुशवाह को उपचार के लिए भांडेर पहुंचाया। कुशवाह के सिर, कंधे और पीठ में चोट आई है। घटना के दौरान हमले में उनकी वर्दी भी फट गई।

Banner Ad

इस मामले में घायल एएसआई रामजुहार की रिपोर्ट पर पंडोखर पुलिस ने चार आरोपित वीरसिंह कौरव, प्रह्लाद कौरव, बलवान कौरव तथा विशाल कौरव के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दविश दे रही है।

यह है पूरा मामला : घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत ने बताया कि बुधवार-गुरुवार के रात होली के त्यौहार के मद्देनजर पंडोखर थाने का एक गश्तीदल थाने की एफआरवी से गश्त पर था।

इस गश्तीदल में चालक बृजेंद्र गुर्जर, सैनिक लोकेंद्र सिंह के साथ सउनि रामजुहार शामिल थे। यह गश्तीदल थाने से रवाना होकर सालोन बी, कडूरा, तालगांव, पडरी रोड पर गश्त करता हुआ ग्राम सोहन पहुंचा।

गाड़ी सायरन बजाते हुए जैसे ही महेंद्र प्रजापति के घर के सामने पहुंची तभी महेंद्र ने अपने घर के बाहर इस गश्तीदल को रोक लिया। इस दौरान महेंद्र ने पुलिस गश्ती दल से पड़ोसी सुल्तान सिंह कौरव की अपने घर के बाहर निकले पानी के पाईप को लेकर शिकायत की।

इसी दरम्यान सुल्तान सिंह कौरव के परिवार के सदस्य वीरसिंह कौरव, प्रह्लाद कौरव, बलवान कौरव तथा विशाल कौरव भी मौके पर आ गए। जो पुलिस गश्तीदल से बहस करने लगे।

इस पर जब एएसआई रामजुहार ने शांति बनाए रखने और सुबह थाने आकर चर्चा करने की बात कही तो वह भड़क गए और इन लोगों ने एक राय होकर एएसआई पर हमला बोल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter